IRCTC Tour Package : Tour


IRCTC Tour Package: यह बात तो आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि, कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और कश्मीर घूमने का सपना हर किसी का होता है. पर अधिकांश लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पता है. अगर आप भी कश्मीर घूमने की सोच रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. हम आप सभी को बता दे कि, IRCTC Tour Package के तहत आप श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और जम्मू घूम सकेंगे.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

यह Tour Package अहमदाबाद से शुरू होगा. इस IRCTC Tour Package में आपको खाने-पीने और ठहरने के अलावा भी कई सुविधाएं दिए जाएंगे. अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाते हुए कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आप IRCTC Tourism.com नामक वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं.

कब शुरू होगी कश्मीरी यात्रा

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, IRCTC की ओर से इस Tour की शुरुआत 15 नवंबर, 2023 से 8 रातों और 9 दिनों का पैकेज होगा. इस यात्रा में आप श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और जम्मू घूम सकेंगे. यह IRCTC Tour Package आपको अहमदाबाद से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: Train Ticket

IRCTC Tour Package की विशिष्ट विशेषताएं:

हम आप सभी को बता दे की इस टूर पैकेज का नाम Kashmir Paradise On Earth Package Tour Ex Ahmedabad (WAR016) है.

कवरेज: श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और जम्मू

टूर का समय– 9 दिन और 8 रात

टूर की तिथि: 15:नवम्बर, 2023

ट्रेन मोड

हम आप सभी को बता दे कि, IRCTC यात्रा इकमुश्त के तहत कश्मीर यात्रा के लिए यात्रियों को क्लास—कंपार्टेड (थर्ड एसी) से यात्रा कराया जाएगा.

IRCTC Tour Package: क्या खर्च होगा?

आपको बता दें टूर पैकेज टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुना जाएगा. पैकेज प्रति व्यक्ति 33,800 रुपये का खर्च आएगा. इस पैकेज के तहत अकेले बुकिंग करने पर 42,100 रुपये अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको 35,500 रुपये प्रति व्यक्ति और 3 लोगों की बुकिंग पर आपको 33,800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 25,200 रुपये बेड के साथ और बिना बेड के 22,500 रुपये चार्ज है.



Source link