बिहार कृषि विश्वविद्यालय में निकली नई भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अन्तिम तिथि तथा आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


Bihar Agriculture University Recruitment 2023 : बिहार सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय, सबौर ने रिसर्च एसोसिएट और टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 28 अक्टूबर 2023 से 22 नवम्बर 2023 तक Bihar Agriculture University की ऑफिशियल वेबसाइट या इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 – Overview

University Name Bihar Agricultural University, Sabour
Article Name Bihar Agriculture University Recruitment 2023
Article Type Bihar Latest Jobs
Post Name Research Associate & Technical Assistant
Total Vacancy 13 Posts
Apply Mode Online (Email)
Online Apply Start Date 28 October 2023
Online Apply Last Date 22 November 2023
Application Fees ₹00/-
Selection Process Interview & Merit List
Interview Date 23 & 24 November 2023
Interview Venue Bihar Agricultural University, Sabour, District- Bhagalpur, Bihar-813210
Salary Research Associate : ₹70,000/-
Technical Assistant : ₹40,000/-
Official Website www.bausabour.ac.in

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Post Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय भर्ती 2023 के लिए कुल 13 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार से हैं-

यह भी पढ़ें : CBI Recruitment 2023 : सेंट्रल बैंक में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, अन्तिम तिथि से पहले यहां करें फटाफट आवेदन?

Post Name No. Of Vacancy
Research Associate 05
Technical Assistant 08
Total 15 Posts

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Educational Qualification

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Agriculture University Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है-

Post Name Education Qualification
Research Associate M.Sc.(Ag.) in Agronomy/Soil Science & Agricultural Chemistry/Horticulture/Plant
Protection/ Agril. Extension/M.Tech. in Agricultural Engineering (with specialization in farm machinery) with NET.
Essentiality of NET can be waived off for the candidates having Ph.D Degree with course work in above mentioned
subject.
Technical Assistant M.Sc. (Ag.) in Agronomy/Soil Science & Agricultural Chemistry/Horticulture/Plant
Protection/ Agril. Extension/M. Tech. in Agricultural Engineering (with specialization in farm machinery). Preferences
will be given to NET qualified candidates.

How To Online Apply For Bihar Agriculture University Recruitment 2023

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Notice & News” सेक्शन में जाकर “Walk In Interview of Research Associate & Technical Assistant under CRA program” टैब पर क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • अब आपको बायोडाटा बनाकर मांगे गये सभी आवश्यक दस्जावेजों को स्कैन करके उनको संग्लन करें।
  • उसके बाद इस e-mail id: [email protected] पर 22 नवंबर 2023 तक भेज दें।

यह भी पढ़ें : FSSAI Recruitment 2023 : FSSAI ने इन पदों पर निकाली नई भर्ती, जानिए क्या है पूरी भर्ती और आवेदन प्रक्रिया?

सरांश

हमारे वे सभी युवा जो कि, बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय, सबौर में Sarkari Nahi पाना चाहते है उन्हें हमने इस लेख मे विस्तार से ना केवल Bihar Agriculture University Recruitment 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि,

आप इस भर्ती में बिना किसी समस्या के भारी मात्रा में आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकें तथा आर्टिकल के अन्तिम चऱण मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link