सरकारी कर्मी घूस मांगे तो सीधा इन नंबरों पर करें फोन : Bihar


Bihar Anti Corruption Contact Number : यदि आप भी बिहार के रहने वाले है तो आप सभी बिहार के मूलनिवासीयों के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर है. जिसमें अब से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत आप सभी सीधे फोन पर कर सकते हैं. क्योंकि बिहार सरकार (Bihar Government) ने भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं. वहीं हम सभी ये जानते है कि, हमारे बिहार में घुसघोरी कितनी अधिक होती.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

कोई भी सरकारी काम कराने जाओ, तो बिना घुस दिए सरकारी कर्मचारी काम करते ही नही है. और अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज का हमारे ये लेख आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है जिसमें हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से सरकार के तरफ से जारी किए गए विभिन्न तरह के मोबाइल नम्बर के बारे में जानकारी देंगे. जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से इन नंबर्स का उपयोग कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है.

वहीं हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, सरकारी कार्यालय में रिश्वत मांगने से लेकर किसी निर्माण में हो रही गड़बड़ी और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले किसी स्तर के लोक सेवकों के सबंध में भी शिकायत, सरकार के द्वारा जारी किये गए फोन नंबरों पर की जा सकती है. यहां तक कि, निगरानी विभाग के स्तर से संचालित होने वाले इन नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्तियों पहचान (यदि वो चाहें) तो गुप्त रखी जाएगी.

यह भी पढ़े: मखाना की खेती पर मिलेगी 75% सब्सिडी

बता दें कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत इन नंबरों को जन सामान्य के हेतु जारी किया गया है. वहीं भ्रष्टाचार से जुड़ी चार प्रकार की शिकायत हेतु विभिन्न नंबरों और ई-मेल जारी किए गए हैं. साथ ही इन नंबर पर मौखिक शिकायत करने के बाद भी कोई व्यक्ति लिखित शिकायत भी साक्ष्यों के साथ विभिन्न इकाइयों के पते पर भेज भी भेजा जा सकता है.

भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए

हम आप सभी को बता दें की, भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखित शिकायतें करने हेतु आप इन मेलएसवीसीसीवीडीएनआईसी. आइएन पर कर सकते है. जिसका पता निगरानी विभाग, सूचना भवन, चौथी मंजिल, बेली रोड, पटना-15 है

पुलिस/प्रशासन/अन्य सरकारी महकमों में रिश्वत मांगने पर

यदि आप पुलिस/प्रशासन/अन्य सरकारी महकमों में रिश्वत मांगने पर शिकायत करने चाहते है तो आप सभी कार्यालय 0612-2215344/2215043 या मोबाइल 7765953261 पर अपनी शिकायत कर सकते है. वहीं कार्यालय पता (पत्राचार के लिए) निगरानी ब्यूरो,6 सर्कुलर रोड, पटना-1 हैं.

तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायतों के लिए

यदि आप किसी तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायतों करना चाहते है तो आप सभी कार्यालय 0612-2215081 या मोबाइल नं 8544419040 का उपयोग कर शिकायत कर सकते है. वहीं पता तकनीकी परीक्षक कोषांग, ब्लॉक-2 (पार्ट), मुख्य सचिवालय, पटना-1 है.

आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले लोकसेवकों के खिलाफ

अगर आप आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ रिश्वतखोर को पकड़वाने हेतु शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप सभी कार्यालय 0612-2506253 या मो 9431800122 पर कॉल करके अपनी शिकायत करा सकते है. वहीं पता विशेष (निगरानी) इकाई, 5-दारोगा राय पथ, पटना-15 है.

  • वहीं यदि आप यानी शिकायतकर्ता चाहेंगे, तो आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
  • साथ ही विशेष टीम गठित कर हकीकत जानने के पश्चात ही कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत आने पर ऐसे होगी कार्रवाई

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह बता दें कि, घूस मांगने से संबंधित शिकायत करते है, तो एक टीम पहले उस व्यक्ति से मिलेगी, फिर शिकायत की जांच करेगी. और फिर मामला सही निकलने के पश्चात रंगे हाथ दबोचने को कार्रवाई की जाएगी. वहीं यदि आप सरकारी निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत करते है तो,

इसके लिए मुख्यालय से निगरानी किे तकनीकी कोषांग की टीम कार्य स्थल पर जाकर पहले सैंपल लेगी और इसकी जांच करने के पश्चात ही कारवाई करेगी. अगर आप किसी लोक सेवक की अवैध संपत्ति से संबंधित शिकायत करते है, तो इसकी प्रमाणिकता की जांच सुनिश्चित करने के पश्चात मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े: 81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी हुई लीक, जाने अब क्या

सारांश

आज के इस लेख में हम आप सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के तरफ से जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत नंबरों को जन सामान्य के हेतु जारी किये गए नम्बरों के बारे में बताई गई हैं. जो कि हर बिहार वासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Anti Corruption” के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी. और हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link