IIT के चक्कर में तबाह न करें अपनी जिंदगी, यहां से करें BA, फीस ₹376 रुपये, जेब में होगी 15 लाख की नौकरी! : Career


Career Guidance : आजकल पढ़ाई का क्रेज लोगों में जोरों शोरों से है, यहाँ तक की बच्चे JEE मेंस-एडवांस और NEET जैसी परीक्षाओं के लिए पूरे 16-16 घंटे तक पढ़ाई करते हैं। “और करें भी क्यों न” क्योंकि हमारे आज के समाज में आईआईटी और मेडिकल की पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी जाती है। परंतु इन संस्थानों में दाखिले के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। और यहां तक कि इतनी कड़ी मेहनत के बावजूद JEE मेंस-एडवांस और NEET जैसी परीक्षाओं में पूरे 90 फीसदी बच्चे असफल हो जाते हैं। और ऐसे में यदि आप भी अपने Career को लेकर चिंतित है तो

आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि आज हम आप सभी को Best Career After 12th With High Salary के बारे में जानकारी देंगे। जिसे बच्चे आसानी से कर सकते हैं। वहीं इस कोर्स को करने वाले बच्चों को पूरे 10 से 15 लाख रुपये सालाना तक की नौकरी हासिल कर सकते हैं। वहीं हम आप सभी को यह भी बता दें कि, वर्तमान समय मे 12वीं पास करने के पश्चात ज्यादातर बच्चों का सपना आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला हासिल करने का होता है। और इसके लिए वे सभी कड़ी मेहनत भी करते हैं।

जिसको लेकर वे 16-16 घंटे तक पढ़ाई करते हैं। परंतु इसके सीटें कम होने की कारण से इन परीक्षाओं में कुल 90 फीसदी बच्चे फेल हो जाते हैं। अब ऐसे में उनपर पढ़ाई का बेहद ज्यादा प्रेशर भी होता है। यहाँ तक कि बच्चे इस दबाव को झेल नहीं पाते और तंग आकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। और JEE मेंस-एडवांस और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने लगते है। क्योंकि हमारे आज के समाज में मेडिकल और आईआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन को लेकर एक अलग ही धारणा बनाई गई है। यहां तक कि बच्चों पर गैर जरूरी दबाव बनाया जाता है।

यह भी पढ़े: CTET January Notification 2024 Released

वहीं हम सब ये जानते है कि, प्रत्येक वर्ष आईआईटी-एनआईटी जैसे संस्थानों में एड्मिसन के लिए दसियों लाख बच्चें परीक्षा में शामिल होते हैं और उनमें कुछ 20-25 हजार बच्चों को एड्मिसन मिलती है। और सेम हाल है सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS Course में दाखिले का है। वहां पर भी दसियों लाख बच्चे NEET की परीक्षा में शामिल होते हैं जिसमें से कुल 15-20 हजार बच्चों को एड्मिसन मिलती है।

देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान

अब जिन बच्चों का दाखिला नहीं हुआ, तकरीबन प्रत्येक वर्ष दसियों लाख बच्चे अपने राह से भटक जाते हैं। यहां तक की एड्मिसन नहीं मिलने के वजह ये बच्चे अपने आप को असफल मानने लगते हैं। ऐसे में हम आप सभी को एक ऐसे संस्थान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो देश में सर्वश्रेष्ठ संस्थान (Best Institute in the Country) है। आप सभी को बता दें को, Best Institute in the Country में सिर्फ सिंपल बीए करने वाले बच्चों को 10 से 15 लाख सालाना की नौकरी मिलती है।

और इसके लिए उन्हें JEE या NEET जैसी परीक्षा देने की आवश्यकता नही होती है। साथ ही इस संस्थान में दाखिला प्राप्त करने हेतु उनको केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के होने वाली CUET पास करना अनिवार्य होता है, जिसे आप JEE या NEET की तुलना में एक चौथाई मेहनत करके आसानी से पास कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इसकी फीस भी बहुत कम है। देखा जाएं तो सालाना फीस सिर्फ 376 रुपये है। जिसमें होस्टल और मेस की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

और हम बात कर रहे है देश की सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU की। बता दें कि, यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो दिल्ली के दक्षिणी इलाके में 1000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित है। वहीं 2023 की NIRF and QS University Rankings में इसने दूसरा स्थान पर है यहां तक कि, यह लगातार पहले या दूसरे स्थान पर अपना कब्जा बनाएं हुये है।

गुजरे कुछ वर्षों में इस संस्थान को लेकर कई नकारात्मक खबरें भी फैलाई गई थीं परंतु हम उसमें नहीं पड़ते। और यह देश का एक सबसे अहम शिक्षण संस्थान है। बता दें कि, यहां सभी कोर्स संचालित किए जाते हैं। इन्हीं में एक कोर्स है विदेशी भाषा में स्नातक (Bachelor of Foreign Languages) यह कोर्स जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंगुएज, लिटरेचर और कल्चर स्टडी में आता है। इसमें भारतीय समेत सभी Foreign Languages के 12 सेंटर उपलब्ध हैं।

यदि आप इसके सेंटर को जानना चाहते है तो हम आप सभी बता दें कि ये सेंटर निम्न हैं- सेंटर ऑफ अरैबिक एंड अफ्रीकन स्टडीज, सेंटर फॉर चाइनीज एंड साउथ ईस्ट एशियन स्टडीज, सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज, सेंटर फॉर फ्रेच एंड फ्रैंकोफोन स्टडीज, सेंटर फॉर जर्मन स्टडीज, सेंटर फॉर इंडियन लैंगुएजेज, सेंटर फॉर जैपनीज स्टडीज, सेंटर फॉर कोरियन स्टडीज, सेंटर फॉर लिंग्यूस्टिक्स, सेंटर ऑफ परशियन एंड सेंट्रल एशियन स्टडीज, सेंटर ऑफ रशियन स्टडीज, सेंटर ऑफ स्पैनिश, पुर्तगलीज, इटैलियन और लैटिन अमेरीकन स्टडीज है। जिसे JNU इन सभी Foreign Languages में स्नातक की प्रदान करती है। ये विदेश भाषा सीखने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट संस्थान हैं।

7,793 से अधिक छात्र-छात्राएं

JNU की पहचान इसकी अपनी गुणवत्ता और विदेशी छात्रों के लिए विशेषता के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त की है। वर्तमान समय में इस संस्थान में 7793 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। जिनमें 4055 एमफिल या पीएचडी के छात्र शामिल हैं. तो वहीं 2140 मास्टर कोर्स और 1231 स्नातक कोर्स के छात्र मौजूद हैं।

साथ ही 1020 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुल 12 स्कूल, 55 सेंटर और 6 स्पेशल सेंटर्स मौजूद हैं। वहीं Bachelor of Foreign Languages का फीस भी बहुत कम है। बता दें कि बच्चों के हर साल ट्यूशन फी के तौर पर सिर्फ 376 रुपये देने होते हैं। BA Honours का कुल फीस 1128 रुपये है।

10 से 15 लाख की नौकरी

हम आप सभी को यह भी बता दें कि, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU में विभिन्न कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी दिलाने हेतु अलग से प्लेसमेंट सेल उपलब्ध है। इसके तहत इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों को मोटी पैकेज पर नौकरी प्राप्त होती है। इसके पश्चात सबसे सफल कोर्स यानी विदेशी भाषा के स्नातक और मास्टर की बारी आती है।

जिसमें विश्व की कॉरपोरेट कंपनियां अपने यहां द्विभाषिये के रूप में Job देती हैं। इन्हें विभिन्न देशों के दूतावासों में भी Job मिलती है। वहीं JNU की तरफ से पैकेज का कोई खुलासा नहीं किया जाता है, परन्तु करियर से जुड़ी स्वतंत्र एजेंसियों और वेबसाइटों का यह दावा है कि इन बच्चों को औसतन 6 से 7 लाख रुपये सालाना पर Naukri मिलती है। जिनका अधिकतर पैकेज 15 लाख रुपये तक जाता है।

यह भी पढ़े: Dhanteras 2023 Date Muhurat Time

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Bachelor of Foreign Languages के बारे में बताई गई है जो बच्चे JEE मेंस-एडवांस और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी में 16-16 घण्टे की कड़ी मेहनत के बावजूद भी सफल नही हो पाते है, और अपने आप को असफल व्यक्ति मानने लग जाते है। ऐसे तमाम छात्र या छात्रा JNU के Foreign Languages में स्नातक की डिग्री ले कर 15 लाख तक की नौकरी हासिल कर सकते है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Bachelor of Foreign Languages” बेहद पसंद आया होगा और हमे उम्मीद हैं कि आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।



Source link