दिवाली अवसर पर BOB ने लांच किया लाईफ टाईम जीरो बैलेंस अकाउंट, जाने इसके फायदें : Bank


Life Time Zero Balance Account : अगर आप भी Bank of Baroda में अपना खाता खुलाने के बारे में सोच रहे थे तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी है. क्योकि अब आप Bank of Baroda में अपना जीरो बैलेसं वाला खाता खुलवा सकते है. क्योंकि हाल ही में बैंक ऑफ बड़़ौदा ने, नया जीरो बैलेंस खाता लांच (New Zero Balance Account launched) किया है जिसका फायेदा आप सभी देश के तमाम युवा व नागरिक उठा सकते है और इसीलिए आज हम आपको इस लेख मे विस्तार से Bank of Baroda latest Updates के बारे मे बतायेगे.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

वहीं हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करें कि, यदि आप Bank of Baroda में जीरो बैलेंस का खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का पूर्ति करने होगा. जिसमें अपना पैन कार्ड एवं आधार कार्ड नंबर तैयार रखना है जिससे आप बड़ी ही आसानी से इस नये खाते को खुलवा सकें और इसका फायेदा उठा सकते है.

Bank of Baroda – Short Details

Bank Name Bank of Baroda
Artical Name New Zero Balance Account
Artical Type Latest Update
Detailed Information इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़े: सरकारी कर्मी अगर घुस मांगे तो सीधा करें इन नंबरों पर कॉल

Bank of Baroda – न्यू अपडेट क्या है?

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह बता दें कि, आप सभी ग्राहकों समेत आम नागरिकों के लिए Bank of Baroda, New Update जारी किया है. जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा नया जीरो बैलेंस अथार्थ लाईफटाईम जीरो बैलेंस अकाउंट को लॉन्च किया है जिसका नाम है ” लाईफटाईम जीरो बैलेंस अकाउंट ” और इसीलिए हम आप सभी को आपको इस लेख में Bank of Baroda को लेकर तैयारी अपनी रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.

Life Time Zero Balance Account को किस फेस्टिव सीजन के तहत लांच किया गया है?

अगर आप भी ये जानने में दिलचस्पी रखते है कि, Bank of Baroda ने Life Time Zero Balance Account को किस फेस्टिव सीजन के तहत लांच किया है? तो हम आप सभी को यह बता दें कि, बैंक ऑफ बडौ़दा द्वारा Life Time Zero Balance Account को ” BOB के संग त्यौहरों की उमंग ” नामक फेस्टि सीज के अंतर्गत लाया गया है.

Life Time Zero Balance Account को खुलवाने हेतु क्या योग्यता / दस्तावेज चाहिए?

  • यदि आप भी BOB में Life Time Zero Balance Account खाता खुलवाना चाहते है तो इसमें आपकी आयु 10 से अधिक होनी चाहिए जिसके बाद ही आप खाता खुलवा सकते है.
  • वहीं आवेदक, भारतीय नागरिक होना अनिवार्य और
  • आवेदक के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड होना आवश्यक है इत्यादि.

Life Time Zero Balance Account में कितना रुपया कम से कम रखना होगा?

  • हम आप सभी बता दें कि इस खाते में आपको मेट्रो एवं शहरी क्षेत्र के मुताबिक, कम से कम ₹ 3,000 रुपया रोखना अनिवार्य है,
  • अर्ध शहरी क्षेत्र के मुताबिक, आपको कम से कम ₹ 2,000 रुपया रखना आवश्यक है औऱ
  • ग्रामीण क्षेत्र के मुताबिक, आपकोे कम से कम ₹ 1,000 रुपया रखना पड़ेगा और
  • यदि आप खाते मे Minimum Balanace नहीं रखते है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है इत्यादि.

Life Time Zero Balance Account मे कितना रुपया जमा कर सकते है?

  • अगर आप भी Life Time Zero Balance Account मे कितना रुपया जमा कर सकते है? ये जानने के लिए उत्सुख है तो बता दें कि, आप अपने अकाउंट से अपने पैन कार्ड को लिंक कराएं रहते है. तो आप डेबिट कार्ड के साथ हर दिन पूरे ₹ 2 लाख रुपया जमा कर सकते है,
  • वहीं अगर अपने खाते के साथ पैन कार्ड को रजिस्टर्ड नहीं करवाया है तो आप हर दिन ₹ 49,999 रुपय जमा कर सकते है इत्यादि.
  • ऊपर हमने आप सभी को विस्तार से बैंक ऑफ बडौदा को लेकर जारी रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्रदान की जिससे आप Life Time Zero Balance Account का फायेदा उठा सकें.

यह भी पढ़े: BEL Recruitment 2023

सारांश

आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को ना केवल Life Time Zero Balance Account के बारे में बताये है बल्कि इस खाते की मौलिक विशेषताओं के बारे मे भी बताई गई है. जिससे आप आसानी से Life Time Zero Balance Account का लाभ उठा सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Life Time Zero Balance Account in India” बेहद पसंद आया होगा और हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link