दुबई समेत दूसरे देशों मे भारतीय युवाओं को मिलेगा रोजगार………: Career


Skill India: आप सभी तो जानते ही हैं कि, Skill India Mission Scheme के तहत कम पढ़े लिखे या फिर 10वीं और 12वीं के बाद किसी कारण से स्कूल छोड़ चुके युवाओं को प्रशिक्षण देना है. इसके लिए लाभार्थी को कोई फ़ीस नहीं चुकानी पड़ती है. स्किल इंडिया के अन्तर्गत 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के कोर्स के लिए रेजिस्ट्रेशन होते हैं. अगर आप भी Skill India के तहत फ्री ट्रैनिंग ले रहें है और आपकों अपने नौकरी की चिन्ता है तो अब आपके लिए एक बड़ी खबर है कि, अब आप सभी को दुबई समते अन्य देशों मे मनचाहा रोजगार पाने का मौका दिया जायेगा

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

औऱ हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तार के साथ Skill India को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बतायेगे. इसके साथ ही हम, आप सभी को भारत औऱ संयुक्त अरब अमीरात के किये गये समझौतो के बारे में जानकारी देंगे. इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें. ताकि आप सभी आसानी से पूरी अपडेट को समझ सकें और भारत सरकार के इस पहल का पूरा लाभ लें सकें.

Skill India : अवलोकन

Body Name NSDC International
Article Name Skill India
Article Type New Update
विस्तार में जानकारी कृपया लेख को पूरा पढ़ें.

यह भी पढ़ें : CTET Syllabus 2024 In Hindi Download PDF

Skill India?

हम आप सभी को बता दे कि, भारतीय विदेश नीति एक बार फिर से सफलता प्राप्त करती नजर आई है क्योंकि Skill India के तहत भारत सरकार की ओर से एक न्यू अपडेट जारी किया गया है इससे जुड़ी पूरी जानकारी हम आप सभी को अपने इस लेख में देंगे जो कि इस प्रकार से हैं –

Skill India – एक नज़र

  • यह बात तो आप सभी जानते हैं कि, भारत से बेरोजगारी को खत्म करने के साथ देश के युवाओं का कौशल विकास करने के लक्ष्य शुरु किये गये Skill India को लेकर विदेश मंत्रालय ने, न्यू अपडेट जारी किया गया है,
  • इस अपडेट के तहत युवाओं को आसानी से विदेशोें मे रोजगार देकर उनका सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा साथ ही भारतीय विदेसी संबंधों को नई पहचान दी जायेगी.

दुबई समेत अन्य देशों मे भारतीय युवाओं को मिलेगा रोजगार?

  • आप सभी को बता दे कि, एनएसडीसी इंटरनेशनल और हिंदुस्तान पोर्ट्स (एक डीपी वर्ल्ड कंपनी) के बीच मई 2022 मे एक समझौता ज्ञापन किया गया था जिसको अब धीरे – धीरे लागू किया जा रहा है,
  • इसके साथ ही Skill India के NSDC International से जिन युवाओ को फ्री कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा उन सभी युवाओं को DP World नामक कम्पनी द्वारा दुबई समेत दूसरे देशों मे मनचाहा रोजगार पाने का अवसर दिया जायेगा और
  • अन्त मे, हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, इससे जुड़ी केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डीपी वर्ल्ड ग्रुप के अध्यक्ष व सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम की अध्यक्षता में दुबई में शुक्रवार को भारत और यूएई मे समझौता किया गया है.

Skill India द्वारा किये समझौते को लेकर केंद्रीय श्री. धर्मेन्द्र प्रधान ने क्या कहा है?

  • हम आप सभी को बता दे कि, Skill India को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री. धर्मेन्द्र प्रधान ने, कहा कि, ” यह समझौता वैश्विक प्रतिभा गतिशीलता, कौशल और भारतीय युवाओं को विदेशी रोजगार के मौके दिलवाएगा. भारतीय युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसीलिए प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत युवाओं को कौशल, प्रशिक्षुता और रोजगार से जोड़ने के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि देश के अलावा विदेशों में भी उनकी प्रतिभा के आधार पर रोजगार मिल सके.”

अब दुबई मे खुलने जा रहा है CBSE का Regional Office

  • इसके साथ नई अपडेट आई है कि, जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात के दुबई मे CBSE का Regional Office खोला जायेगा,
  • दुबई मे CBSE का Regional Office खोलने के लिए केंद्रीय मंत्री ने, CBSE मान्यता प्राप्त कुल 105 स्कूलोें के प्रधानाचार्यो से बात करते हुए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दिया है और
  • अन्त में, जीसीसी में सीबीएसई से संबद्ध भारतीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पांच लाख भारतीय छात्रों में से 2.50 लाख से अधिक छात्र यूएई में हैं. इसीलिए वर्षों से यूएई में रिजनल ऑफिस खोलने की मांग किया जा रहा है इससी मांग को पूरा करते हुए दुबई में रिजनल ऑफिस खोला जाएगा। आदि.

अन्त, इस तरह हमने, आप सभी को पूरे विस्तार से Skill India को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे मे पूरी जानकारी दी है ताकि आप इस अपडेट का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ें: Best Online Work From Home Jobs Without Investment

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी युवाओं को Skill India को लेकर जारी न्यू अपडेट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. इसके साथ ही हमने आप सभी को ताजा बयानों के बारे में भी बताया. ताकि आप सभी स्किल इंडिया के तहत फ्री कौशल प्रशिक्षण पा कर अपना करियर बना सकें. हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link