Gold Silver Price Today 7 November : दीवाली वाले इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन Gold Silver Price की शुरुआत नरमी के साथ हुई है। आज 7 नवंबर दिन मंगलवार को Gold Silver Price गिरावट के साथ खुले। आपको बता दें सोने के भाव गिरकर अब ₹60,500 के करीब आ गए हैं।
बताते चलें चांदी के भाव घटकर ₹72,000/- से नीचे चले गए हैं। आज मंगलवार दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड सिल्वर प्राइस की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
सोना हुआ सस्ता
आपको बता दें आज मंगलवार दिन सोने के भाव गिरावट के साथ खुले। Multi Commodity Exchange – MCX पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 174 रुपये की गिरावट के साथ ₹60,596 के भाव पर खुला। यह खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट ₹224 की गिरावट के साथ ₹60,546 के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें : Banana Paper Manufacturing Business: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
आपको बता दें इस समय इसने ₹60,597 के भाव पर दिन का उच्च स्तर और ₹60,513 के भाव पर निचला स्तर छू लिया। May 2023 में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी भी फीकी
आपको बताते चलें चांदी के वायदा भाव गिरकर अब ₹72,000// से नीचे आ गए हैं। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 117 रुपये की गिरावट के साथ 72,000 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट ₹552 की गिरावट के साथ ₹71,565 के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने ₹72,000 के भाव पर दिन का उच्च और ₹71,482 प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सुस्त पड़े सोने चांदी के भाव
आपको बता दें International Market में सोने चांदी की कीमतों की शुरुआत नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 1984.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। Previous Closing Price 1988.60 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 9.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1979.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.12 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.23 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.25 डॉलर की गिरावट के साथ 22.97 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें : Business Idea: सुबह-शाम हर घर में इस सामान की है मांग, कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा! जाने बिजनेस तरीका
सरांश
आज इस आर्टिकल में हमने, आपको विस्तार से ना केवल Gold Silver Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से सोने व चांदी के वैश्विक दामों के बारे मे बताया ताकि आप सोने व चांदी की जमकर खरीददारी कर सकें तथा
आर्टिकल के लास्ट में हम, आपसे यह उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।