बीलिस में फेल हुए स्टूडेंट की दोबारा होंगी कॉपी की जांच, जाने क्या है पूरा मैटर? : BRABU


BRABU BLIS Result Update 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर में बीलिस कोर्स में फेल छात्रों की कॉपियां दोबारा जांची जाएंगी। आपको बता दें इस बात की जानकारी Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने दी है।

फेल छात्रों की कॉपियां दोबारा होगी जांच

बताते चलें BRA Bihar University के परीक्षा बोर्ड में तय किया गया कि बीलिस में फेल छात्रों की कॉपियां दोबारा जांची जाएंगी। बीलिस में बड़ी संख्या में छात्र फेल कर गये हैं। ABVP ने कुलपति प्रो. शैलेंद्र चतुर्वेदी और परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे को ज्ञापन सौंप कर फिर से कॉपियों की जांच कराने की मांग की थी। 

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Result 2023 : कब जारी होगा स्नातक पार्ट 2 का रिजल्ट? ये रही अभी के लेटेस्ट अपडेट

आपको बताते चलें की इसके अलावा वर्ष 2020-21 में जिन छात्रों की कॉपियां गुम हो गई हैं, उन्हें औसत अंक दिये जाएंगे। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि कई छात्रों ने कॉपियां नहीं मिलने की शिकायत की थी।





















Source link