नीदरलैंड से नही जीत पायेगा भारत, जाने कारण ………….: Sports


World Cup 2023 India vs Netherland : आप सभी अच्छी तरह जानते ही हैं कि अभी World Cup 2023 हो रहा है इस बार भारत वर्ल्ड कप चैंपियन बना है. अब 13वां Cricket World Cup भी भारत में आयोजित हो रहा है. हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को यह बता दे की, भारत पहली बार अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस World Cup के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक भारत के 10 अलग-अलग शहरों में होंगे. जो भारत के लिए काफी खुशी की बात है. हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता देना चाहते हैं कि World Cup 2023 में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

रविवार (12 नवंबर) को World Cup 2023 के अपने नौवें मैच में भारत की भिरंत नीदरलैंड (IND vs NED) के साथ होना है. हम आप सभी को बता दे कि, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने पिछले सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति बरकरार रखी हुई है. साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की करने वाली पहली टीम बन चुकी है. भारत के अलावें दक्षिण अफ्रीका भी अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है, जिससे प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है.

हम आप सभी को बता दे कि, टीम इंडिया दिवाली के दिन यानी की 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. आमतौर देखा गया है कि भारत में त्योहार के दिनों में मैच नहीं होते हैं. खास तौर पर दिवाली जैसे त्योहारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इससे पहले दिवाली के दिन भारत ने आखिरी बार 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ World Cup खेला गया था यह मैच दिल्ली में खेला गया था और भारतीय टीम मैच जीत गई थी. अब एक बार फिर भारतीय टीम अपने फैंस को जीत के साथ दिवाली गिफ्ट दें सकती.

नीदरलैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग ?

अगर नीदरलैंड टीम की बात की जाए तो World Cup 2023 में नीदरलैंड टीम ने अपने प्रसंशको को खूब प्रभावित किया है, और इन्होंने दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को भी हराया है. परन्तु नीदरलैंड टीम को भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती दे पाना आसान बात नहीं होगी, क्योंकि रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बड़ी-बड़ी टीमों को क्रिकेट के मैदान में धूल चटाई है. ऐसे में नीदरलैंड के पास World Cup 2023 में भारत को हराने का एकमात्र रास्ता उलटफेर ही है.

गौर करने वाली बात यह है कि, नीदरलैंड के खिलाफ World Cup 2023 मैच में टीम इंडिया अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. इस मैच में मुख्य रूप से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली आराम ले सकते हैं. नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच में अगर टीम इंडिया जीतती (Team India Win) है तो भरतीय टीम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. बता दें कि टीम इंडिया अब तक आठ मैच जीत चुकी हैं और इस नौवीं जीत के साथ अपने 20 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

World Cup 2023 : नीदरलैंड और भारत के बीच मैच कहा होगा

हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता देना चाहते हैं कि, भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को World Cup 2023 का मैच बैंगलुरु के Greenfield International Stadium में खेला जाएगा. भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेला जाने वाला यह मैच सेमीफाइनल से पहले World Cup 2023 का आखिरी मैच होगा.

ग्रीन फील्ड स्टेडियम में वनडे का रिकॉर्ड क्या है?

Greenfield International Stadium Bengaluru में लिस्ट ‘A’ Cricket में पहली पारी का औसत कुल योग 201 रहा है. इस मैदान पर एकदिवसीय मैचों में उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के पास हैं, 2023 के तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 390/5 का स्कोर भारत ने बनाया था. इस पारी में विराट कोहली ने 166 रन और वहीं शुबमन गिल ने 116 रन बनाये थे. हम आप सभी को बता दे कि, Greenfield International Stadium Bengaluru में अबतक केवल 1 वनडे और 2 T20 मैच हुआ है. पहला मैच नवंबर 2017 में हुआ था. इस क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो एक टी20 व एक वनडे मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी.

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस पिच पर ज्यादा रन नही बन पाते है. यहां T20 में 170 से 180 रन बना पाना काफी होता है. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों के लिहाज से काफी बेहतर हैं. वहीं स्पिनर्स भी रनों को रोकने के मामलों में कारगर साबित होते हैं. शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को पिच की वजह से काफी सहायता मिलती है, इसके कारण जो बल्लेबाज शुरू में संभाल कर खेलते है वह बड़ा स्कोर बना सकते है, क्योंकि बाद में ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाती है.

यह भी पढ़े : World Cup 2023 Latest News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कितना मैच खेला गया

हम आप सभी किक्रेट प्रेमियों को बता दें कि भारत और नीदरलैंड के बीच अभी तक कुल तीन ही मैच खेले गए हैं. इनमें से दो वनडे और एक टी20 मैच है. भारत-नीदरलैंड के बीच पहला वनडे फरवरी 2003 में खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 68 रनों से जीत लिया था.

World Cup 2023 : नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम लिस्ट

रोहित शर्मा (C) दाएं हाथ के बल्लेबाज़
श्रेयस अय्यर दाएं हाथ के बल्लेबाज़
शुबमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज़
सूर्यकुमार यादव दाएं हाथ के बल्लेबाज़
विराट कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज़
रविचंद्रन अश्विन दाएं हाथ के बल्लेबाज़
दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़
रविन्द्र जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज़
बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़
शार्दुल ठाकुर दाएं हाथ के बल्लेबाज़
दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़
ईशान किशन
(Wk)
बाएं हाथ के बल्लेबाज़
केएल राहुल
(Wk)
दाएं हाथ के बल्लेबाज़
जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़
कुलदीप यादव बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़
मोहम्मद शमी दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़
मोहम्मद सिराज दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़
प्रसिद्ध कृष्णा दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़

World Cup 2023 : भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड टीम लिस्ट

मैक्स ओ’दाऊद दाएं हाथ के बल्लेबाज़
तेजा निदामनुरु दाएं हाथ के बल्लेबाज़
वेस्ली बारेसी दाएं हाथ के बल्लेबाज़
बेस डी लीडे दाएं हाथ के बल्लेबाज़
(दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़)
कॉलिन एकरमेन दाएं हाथ के बल्लेबाज़
(दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
रीलोफ वान डर मर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज़
(बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
साकिब ज़ुल्फ़िकार दाएं हाथ के बल्लेबाज़
(दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़)
सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट दाएं हाथ के बल्लेबाज़
(दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़)
विक्रमजीत सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज़
(दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़)
नोह क्रोइस
(Wk)
दाएं हाथ के बल्लेबाज़
स्कॉट एडवर्ड्स
(C) (Wk)
दाएं हाथ के बल्लेबाज़
आर्यन दत्त दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़
काईल क्लेन दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़
लोगन वान बीक दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़
पॉल वान मीकेरेन दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़
रयान क्लेन दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़
शेरिज़ अहमद दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़

यह भी पढ़े : Latest India Cricket News

सारांश

आज के अपने इस लेख में हमने जाना, 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच World Cup 2023 का मैच Greenfield International Stadium Bengaluru में खेला जाएगा. साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि यह फील्ड बॉलर के लिए अच्छा है या फिर बैस्टमेन के लिए, हमें उम्मीद है की आपको हमारा आज का यह लेख जरूर पसन्द आया होगा.



Source link