BRABU Provisional Original Certificate Update : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University , Muzaffarpur में प्रोविजनल और ओरिजनल सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा विभाग में शुक्रवार को सुबह से शाम तक हंगामा होता रहा।आपको बताते चलें हंगामे के कारण परीक्षा विभाग से लेकर पूरे BRABU प्रशासनिक भवन में अफरातफरी मची रही।
सर्टिफिकेट नहीं मिला तो फंस जाएगी नौकरी
हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि उन्हें Bihar Public Service Commission – BPSC में सर्टिफिकेट जमा करना है और आज शनिवार से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी बंद हो जाएगा। सर्टिफिकेट नहीं मिला तो उनकी नौकरी फंस जाएगी। छात्रों ने बताया कि हमलोग काफी दिनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन न तो Original Certificate मिल रहा है न Provisional।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
दो महीने पहले किया आवेदन, नहीं मिला अब तक सर्टिफिकेट
सोनी कुमारी ने बताया कि दो महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन अबतक Certificate नहीं मिला है। बताते चलें सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक BRA Bihar University – BRABU के परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ लगी थी। सर्टिफिकेट नहीं मिलने से नाराज छात्र दोपहर दो बजे Degree Section के अंदर घुस गये और हंगामा करने लगे।
हंगामे के कारण डिग्री सेक्शन के कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकल गये। Security guard ने काफी मशक्कत के बाद अंदर घुसे छात्रों को निकाला। BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही परीक्षा विभाग Provisional Certificate बना रहा था। कई छात्रों को सर्टिफिकेट दिये गये हैं।