BSNL 4G SIM : सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने देशभर में 4G नेटवर्क रोलआउट करने की घोषणा कर दी है. जिसके तहत ग्राहकों को फ्री 4जी सिम अपग्रेड के साथ मुफ्त डेटा ऑफर भी दिया है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
और ऐसे में अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर हैं या फिर BSNL में स्विच करने के लिए सोच रहे हैं तो, आज का हमारे ये लेख आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा. वहीं हम आप सभी को यह भी बता दें की, वर्ष 2023 यानी इसी वर्ष मई माह में सरकार ने कहा था कि,
BSNL 4G को रोलआउट किया जा रहा है और यहाँ तक कि दिसंबर 2023 तक 5G में अपग्रेड करने का विकल्प भी दिया जाएगा. फिलहाल दिल्ली में संपन्न हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस में Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के चेयरमैन पी के पुरवार ने घोषणा किया है कि, दिसंबर माह में BSNL 4G Launch होगा, साथ ही जून 2024 तक इसका नेटवर्क पूरे देशभर में प्रसारित हो जाएगी.
यह भी पढ़े: November OTT Movies, 23 फिल्मों से साथ गुजरे अपना वीकेंड
हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह भी बता दें कि, अब BSNL 4G को लेकर आंध्रप्रदेश के एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है. जिसमें बताया गया है कि, BSNL के यूजर अपने 2G, 3G सिम को बिल्कुल फ्री में 4G में अपग्रेड कर पाएंगे. वहीं पोस्ट के अनुसार सिम अपग्रेड करने वाले यूजर्स यानी आप फ्री में 4GB डाटा का लुप्त उठाने को मिलेगा, जिसकी वैधता पूरे तीन माह तक की होगी.
वहीं आप सभी को फ्री डाटा और सिम अपग्रेड के हेतु BSNL के कस्टमर सपोर्ट से बात करना होगा. वहीं जानकारी प्रदान करें कि, 4G नेटवर्क में अभी BSNL 4G का मुकाबला जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ रहेगा, पर यदि 5G की बात करें तो अभी तक जियो और एयरटेल के पास 5G है. परंतु वोडाफोन आइडिया के पास मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़े: World Cup 2023, नीदरलैंड से नही जीत पायेगा भारत!
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को BSNL 4G Sim के बारे में बताई गई है. जो की BSNL में स्विच करने वाले यूज़र्स के लिए बेहद खास है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “BSNL 4G Sim” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.