Sona Chandi ka Bhav 14 November 2023 : अगर आप भी सोने-चांदी (Gold Silver) की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो आज 14 नवंबर दिन मंगलवार आपके लिए बेहतरीन दिन है। आपको बताते चलें की इसके दो कारण हैं। एक आज मंगलवार दिन गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त है. दूसरा Today Gold Silver Price में एक बार फिर से गिरावट आयी है।
सस्ता हुआ सोना
बताते चलें Goodreturns ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 24K Gold Price/- मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ₹100 गिर गई. इसके बाद, दस ग्राम 24K Gold Price ₹60,490/- हो गयी. जबकि, 22K Gold Price में भी ₹90/- की गिरावट देखी गई. इसके बाद, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,450 रुपये हो गयी.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
आज मंगलवार दिन मुंबई में दस ग्राम 24K Gold Price कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर ₹60,490/- है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24K Gold Price 60,640 रुपये, बेंगलुरु में 60,490 रुपये और चेन्नई में 60,980 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22K Gold Price कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 55,450 रुपये है।
वहीं, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹55,600/- , बेंगलुरु में ₹55,450/- और चेन्नई में ₹55,900/- है. सोने के साथ, चांदी की कीमत में भी ₹600/- की गिरावट आई है. आज एक किलोग्राम चांदी खरीदने के लिए आपको ₹72,400/- खर्च करने पड़ेगें.
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता?
बताते चलें सोने की शुद्धता (Purity Of Gold) का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है।
इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K Gold में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25% हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है।