तेजी से बढ़ रहा डेंगू, अपने परिवार का ऐसे करें बचाव, जाने डेंगू के लक्षण और उपाय : Health


Dengue Ke Lakshan : अगर आप सभी बदल रहे मौसम में तेजी से फैल रहे डेंगू के संक्रमण से स्वंय को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते है, तो हमारा यह लेख आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. क्योंकि हम, आप सभी को इस लेख में विस्तारपूर्वक यह जानकारी देने की कोशिश करेंगे कि, Dengue Ke Lakshan क्या है?

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

इस लेख मे हम,आप सभी को डेंगू के लक्षण क्या – क्या है, से संबंधित पूरी जानकारी देंगे. इसके बाद हम,आप सभी को इससे बचाव एवं उपचार के तरीको से संबंधित जानकारी में भी देंगे. इसके लिए आप सभी को ध्यान एकत्रित करके हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा.

Dengue Ke Lakshan – Overview

Article Name Dengue Ke Lakshan
Article Type Latest Update
Article Subject Dengue ke lakshan kya kya hota hai?
Detailed Information of dengue ke lakshan kya kya hota hai? Please Read The Article Completely.

Dengue Ke Lakshan?

जैसा कि, आप सभी पाठक एवं नागरिक जानते है कि, जिनती तेजी से मौसम बदल रहा है उनती ही तेजी से डेंगू का संक्रमण भी फैल रहा है, तो इसीलिए आप सभी को यह जानना काफी जरुरी है कि, डेंगू के लक्षण, एवं डेंगू में क्या – क्या होता है. उसके बाद डेंगू के लक्षण एवं उसके उपचार क्या है? इसीलिए हम,आप सभी को विस्तारपूर्वक डेंगू के लक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट से संबंधित जानकारी देंगे. जिसके कुछ मुख्य तथ्य निम्न प्रकार से हैं.

Dengue – संक्षिप्त परिचय

  • वैसे तो आप सभी जानते है कि, डेंगू होने का मूल एवं मुख्य वजह कुछ दूसरा नहीं बल्कि आप सभी के अपने ही घरों में पाए जाने वाले मच्छर होते है. जिनके काट लेने से ना सिर्फ डेंगू होता है. अन्यथा डेंगू फैलता भी है. जिस पर अगर ध्यान नहीं दिया जाए, तो यह मच्छर का दिया गया, ये छोटा सा उपहार, आप सभी की जान तक ले सकता है, परंतु
  • ऐसा ना हो इसलिए हम, आप सभी को इस लेख में विस्तारपूर्वक ना सिर्फ डेंगू के लक्षण की जानकारी देंगे अन्यथा हम, आप सभी को डेंगू के लक्षण एवं उसके उपचार से संबंधित जानकारी भी देंगे. इसके लिए आप सभी को ध्यान एकत्रित करके लेख को पढ़ना होगा.

डेंगू क्या होता है?

  • अगर सरल भाषा में कहें, तो एडीस या टाईगर नामक मच्छर के काटने से आप सभी के शरीर मे वायरस प्रवेश होता है, उसे ही डेंगू कहा जाता है. जो आप सभी के शऱीर के हर नस मे प्रवेश कर जाता है. तथा आप सभी के शरीर के अंग को तोड़ने लगता है. जिससे ना सिर्फ आप सभी का बुरा हाल होता है. बल्कि जान जाने लगती है, परंतु
  • अब आप सभी को डेंगू से अधिक घबराने की आवश्यकता नही है. क्योंकि अन्य बीमारियों के जैसा ही डेंगू का भी उपचार हो गया है. जिसकी सहायता से आप सभी ना सिर्फ कम समय में डेंगू को दूर कर सकते हैं. बल्कि आप सभी अपने शरीर को स्वस्थ भी कर सकते है.

डेंगू से होने वाले बुखार अर्थात् डेंगू बुखार के मुख्य कारण क्या है?

  • जैसा कि, हम आप सभी को ऊपर दिए गए तथ्यों में जानकारी दिए है कि, एडीस या टाईगर नामक मच्छर के काटने से मानव को डेंगू नामक बिमारी होती है.
  • अब आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, एडीस या टाईगर मच्छर के काटने से आप सभी के शरीर मे 4 प्रकार के वायरस तथा जिनमें DEN-1, DEN-2, DEN-3, एवं DEN-4 के प्रवेश होने का खतरा रहता है, तो उस समय जो भी वायरस प्रवेश कर जाता है. वहीं वायरस आप सभी के शरीर मे डेंगू का कारण बन जाता है. जिससे बच कर आप सभी फिर से स्वस्थ एवं तंदुरुस्त हो सकते है.

Dengue ke lakshan kya kya hota hai?

अब हम, आप सभी को कुछ तथ्यों की सहायता से जानकारी देंगे कि, डेंगू के क्या – क्या लक्षण होते है, जो निम्न प्रकार से हैं –

  • बुखार- डेंगू का सबसे सामान्य एवं जग – जाहिर लक्षण है. बुखार का अचानक आप सभी के शऱीर में डेरा जमाना. जो, किसी जिद्दी महबूबा के जैसा आप सभी के जिंदगी से जाने का नाम ही न लें,
  • उल्टी आना- डेंगू होने पर आप सभी को बार – बार उल्टी होने की शिकायत होने लगती है. तथा जिसके कारण आप सभी के शरीर से काफी अधिक मात्रा में पानी बाहर निकल जाता है. एवं आप सभी को काफी अधिक कमजोरी महसूस होती है,
  • पेट दर्द – डेंगू का एक अन्य लक्षण यह भी होता है कि, इसमें आप सभी कोे पेट दर्द तथा तेज पेट दर्द जैसे परेशानी को भी सामना करना पड़ता है. तथा बच्चो में डेंगू होने की अधिक संभावना होती है.
  • थकान तथा शारीरिक क्षमता में कमजोड़ी महसूस होना – इसके बाद डेंगू का लक्षण यह भी है कि, इसे आप सभी को बिना कुछ किए ही काफी थकान महसूस होती है. एवं इसके बाद आप सभी को अपने शरीर मे अधिक कमजोरी भी महसूस होता है,
  • सांस लेने में समस्या होने लगती है – दूसरी ओर आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, डेंगू होने पर आप सभी को सांस लेने में भी परेशानी होती है. जिसके कारण से आप सभी नियमित या सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाते है,
  • कोहनी एवं जोड़े मे असहनीय दर्द होना – इसके बाद आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, डेंगू होने पर आप सभी को कोहनी एवं शरीर के सभी जोडों में असहनीय दर्द होने लगता है. जिसके कारण आप सभी को चलने – फिरने एवं उठने – बैठने में भी परेशानी होने लगता है,
  • त्वचा पर चकत्ते एवं लाल दाने आना – डेंगू में आप सभी के शरीर पर हर जगह चकत्ते आने लगते है. तथा इसके बाद ही लाल दाने भी देखने को मिलते है इत्यादि

Dengue ke lakshan aur upay / डेंगू का उपचार क्या है?

उसके बाद हम, यहां पर आप सभी को डेंगू के उपचार से जुड़ी जानकारी देंगे, जो निम्न प्रकार से हैं –

  • तुरंत डॉक्टर के पास जाना एवं ईलाज करवाना – आप सभी को जानकारी दे कि, डेंगू का सबसे बेहतर एवं कारगर उपचार यह है कि, आप सभी को ऊपर दिए गए, डेंगू के लक्षण देखने को मिले, तो आप सभी को तुरन्त डॉक्टर के पास जाना चाहिए, एवं अपना ईलाज चालू करवा देना चाहिए, जिससे जल्द से जल्द डेंगू ठीक हो सकें,
  • पानी तथा अन्य तरल / पेय पदार्थों का नियमित सेवन करें – आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, डेंगू के समय आप सभी के शरीर मे हाईड्रैशन होने लगता है. जिसके कारण से शरीर का पानी, पसीने के रुप में बाहर आने लगता है, तथा शरीर से हो रही इस पानी की कमी को पूरा करने हेतु आप सभी को नियमित रूप से पानी तथा अन्य तरल / पेय पदार्थों जैसे – नारियल पानी, मौसमी या संतरे के जूस का सेवन निश्चित रूप से करना चाहिए,
  • पर्याप्त मात्रा में शरीर को आराम तथा स्वस्थ आहार की खुराक दे – डेंगू के समय आप सभी को अपने शरीर को पर्याप्त मात्रा में आराम देना चाहिए. इस समय आप सभी के शरीर का अंग – अंग टूटने जैसा महसूस होता है, तथा इसीलिए आप सभी को डेंगू के समय ना सिर्फ आराम करें, अन्यथा स्वस्थ पौष्टिक आहार का सेवन भी जरूर करें इत्यादि.

डेंगू से बचाव के लिए क्या करें?

अब हम, आप सभी को डेंगू से बचाव के कुछ कारगर तरीको से संबंधित जानकारी देंगे, जो निम्न प्रकार से हैं –

  • फुल बाजू के कपड़ें निश्चित रूप से पहने,
  • मच्छर नाशक क्रीम का प्रयोग करें,
  • त्वचा को कभी भी खुला न छोड़े,
  • गंदे पानी का सेवन ना करें,
  • अपने आस – पास साफ रखें तथा
  • स्वस्थ, पौष्टिक एवं स्वच्छ आहार का सेवन करें ईत्यादि.

अन्त: इस प्रकार हम आप सभी को डेंगू से संबंधित पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान किए, जिससे आप सभी इसका का पूरा लाभ उठा सके.

सारांश

आप सभी पाठको, बच्चों, बुजुर्गो तथा युवाओ को विस्तारपूर्वक हम इस, लेख में ना सिर्फ Dengue Ke Lakshan से संबंधित जानकारी दिए, अन्यथा हम आप सभी को डेंगू से बचाव के तरीके, उपाय तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दिए, जिससे आप सभी स्वंय को एवं अपने परिवार को डेंगू से सुरक्षित रख सके तथा लेख के अन्त मे हमे आशा है कि, आप सभी को हमारा यह लेख काफी पसंद आया होगा. जिसके लिए आप सभी हमारे इस लेख को लाईक, शेयर एवं कमेंट करेंगे.



Source link