TRAI DND Order : हम आप सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है. क्योंकि हाल ही में Telecom Regulatory Authority of India यानी ट्राई ने मार्च 2024 से DND यानी Do Not Disturb App Service को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है, और इसलिए आज हम आप सभी को DND डू-नॉट- डिस्टर्ब ऐप सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
साथ ही साथ हम आप सभी प्रिय पाठकों को यह भी बता दें की, यह सर्विस सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत खास है. क्योंकि हमारे मोबाइल फ़ोन पर कई ऐसे फ़ोन कॉल आते जिसकी हमे आवश्यकता नही होती है वो हमारे लिए गैरजरुरी कॉल रहते है. और DND App ऐसे कॉल्स और मैसेज से छुटकारा दिलाने में मददगार है. और इसलिए लंबे वक्त से डीएनसी ऐप सर्विस को शुरू करने की मांग की जा रही थी, परंतु अब फाइनली इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है.
क्या होगा फायदा?
TRAI DND Order को समर्पित हम अपने इस लेख में आप सभी को बता दें कि, DND App Service एक ऐसा App है जो यूजर्स को गैरजरूरी कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने में सहायता प्रदान करेगा. बता दें कि, आप इस App पर ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर पाएंगे जिसका कॉल या मैसेज आप नहीं चाहते हैं. वहीं हम जानकारी दें कि, DND App Service की लंबे वक्त से डिमांड थी। इसलिए ट्राई ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में इस Service को लॉन्च करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़े: Sonepur Mela 2023
कौन उठा पाएगा फायदा
हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह बता दें कि, डीएनडी सर्विस को पहले एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी. परंतु आईओएस यूजर्स को अभी ये सुविधा नही दी जायेगी, फिलहाल उन्हें डीएनडी सर्विस के लिए इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि ऐपल की ओर से कॉल लॉग का Access App को देने से इंकार कर दिया है, परंतु सेक्रेटरी वी रघुनंदन का बताना है कि, बहुत जल्दी iOS device हेतु भी डीएनडी सर्विस शुरू कर दी जाएगी.
हम आप सभी बताना चाहते है कि, DND App Service के लॉन्च के पश्चात आप गैरजरूरी मैसेज और कॉल से छुटकारा पा सकेंगे. क्योंकि वर्तमान समय में फर्जी कॉल और मैसेज का आना हमारे बीच एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं. और ऐसे में इस बड़ी समस्या के समाधान हेतु ट्राई की ओर से नया ऐप हमारे लिए बेस्ड सॉल्यूशन लाया जा रहा है. जानकारी प्रदान करें कि, ट्राई डीएनडी सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चला रहा है, जिससे ऐप की खामियों को समय रहते सुधारा जा सके. इसके पश्चात मार्च माह में इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
कैसे करेगा काम
यदि आप भी डीएनडी ऐप आखिर काम कैसे करेगा को जानना चाहते है, तो हम आप सभी को बता दें कि, इसके लिए आपके अपने मोबाइल फोन के कॉल लॉग का एक्सेच चाहिए होगा. जिससे ऐप यह पता लगा सकेगा कि आपके मोबाइल फोन में कौन सी कॉल और मैसेज फर्जी है.
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को TRAI की ओर से Do Not Disturb App Service के लॉन्चिंग के बारे में बताई गई है. जो कि वर्तमान समय मे फर्जी कॉल और मैसेज का आना हमारे बीच एक बड़ी समस्या बन चुकी है. जिसके समाधान हेतु DND App Service हमारे लिए बेस्ड सॉल्यूशन लाया जा रहा है, और ये मोबाइल यूजर्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “TRAI DND Order” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.