Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में रोजगार की तलाश करने शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए Good News है. आपको बता दें छपरा में दो दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मिला का आयोजन किया जा रहा है. इस बिहार रोजगार मेले का 28 और 29 नवंबर 2023 को आयोजन होगा. (Bihar Rojgar Mela 2023 Date Out)
यहां लगेगा दो दिवसीय रोजगार मेला
आपको बता दें छपरा स्थित बाजार समिति के समीप Radiant Private ITI के बगल में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कार्यालय परिसर में दो दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि 28 नवंबर को युवा Yuva Shakti Foundation and Mother Sun Group हिस्सा लेगी. वहीं 29 नवंबर को Yuva Shakti Foundation और ILJIN ELECTRONICS (I) Pvt Ltd हिस्सा लेगी. बता दें ये कंपनियां अपने मानक के अनुसार युवाओं का चयन करेंगे.
यह भी पढ़ें : NIOS Recruitment 2023 : नेशनल ओपन स्कूल में सलाहकार पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन?
नोयडा में मिलेगा काम करने का मौका
बताते चलें इस रोजगार मेला में चयनित युवाओं को नोयडा में काम करने का मौका मिलेगा. बिहार रोजगार मेला सुबह 10:30 AM बजे से शाम 04:00 PM बजे तक आयोजित होगा..
11,500 से 13,500 तक मिलेगी सैलरी
छपरा के जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में Apprentice Training and Data Entry Operator पद के लिए युवा शक्ति फाउंडेशन, आइल जिन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मदर सन ग्रुप युवाओं का चयन करेंगे. Apprentice Trainee पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 से 26 वर्ष निर्धारित है।
वहीं सैलरी 11,500 से 13,500 दी जाएगी. 8 घंटे की ड्यूटी करना होगा और ओवर टाइम डबल प्रति घंटा के हिसाब से जोड़कर एक्स्ट्रा दिया जाएगा.
होनी चाहिये ये योग्यता
छपरा के जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि बिहार रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं या 12वीं के अलावा ITI, Diploma होनी चाहिए. उन्होंने बताया की चयनित युवाओं को खाना एवं रहना रियायती दर पर दिया जाएगा. इनका कार्य स्थल नोएडा होगा.
इन कागजातों को साथ लाना ना भूले
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को Resume, Educational Qualification Certificate, Photograph, Aadhar Card, PAN Card साथ लेकर आना होगा.
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का जिला नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया की नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया Online कर दी गई है।
भारत सरकार के NCS पोर्टल पर जाकर Online Registration कर सकते हैं. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे स्वयं भी NCS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ हीं अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : RVNL Recruitment 2023 : रेल विकास निगम में आई सरकारी नौकरी, Online Apply Link Here
सरांश
बिहार राज्य के आप सभी बेरोजगार युवाओं को समर्पित इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Rojgar Mela 2023 में बताया कि, बल्कि हमने आपको विस्तार से Bihar Rojgar Mela 2023 के आयोजन को लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों को सांक्षा किया ताकि आप इन जानकरीयों का सदुपयोग करके मनचाही ले सकें।
अन्त, इस प्रकार लेख के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।