बिल्कुल कम ब्याज में पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट……: Loan


Post office RD Loan Scheme : यदि आप एक अच्छा बचत विकल्प खोज रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि हम आप सभी को बता दे कि, अगर आप फ्यूचर सेविंग्स के लिए एक साथ मोटी रकम किसी स्कीम में नहीं लगा सकते हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी आपके लिए एक अच्छा बचत विकल्प हो सकती हैं. आरडी में एक साथ पैसा न लगाकर आप किस्तों में डिपॉजिट कर सकते हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, आरडी अकाउंट बैंकों के साथ डाकघर में भी खुलता है. Post Office आरडी के फीचर्स में लोन की सुविधा भी है. जरूरत पड़ने पर आप डाकघर की आरडी पर लोन ले सकते है. आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को इसकी ब्याज दर और बाकी नियम के बारे में जानकारी देंगे. Post office RD Loan Scheme से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

Post Office RD Loan: आरडी पर ले सकते हैं लोन

हम आप सभी को बता दे कि, Post office में खुलवाए RD पर लोन लेने की सोच रहे हैं तो 12 इंस्टॉलमेंट डिपोजिट होने चाहिए और अकाउंट एक साल से कंटीन्यू होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Study Abroad Free

कितना मिलता है लोन

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, अगर आप Post office RD Loan लेना चाहते हैं तो Post office से RD खाताधारक को उसके अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50 प्रतिशत तक का अमाउंट लोन के तौर पर मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक लोन की राशि एक साथ या इंस्टॉलमेंट में रिपेमेंट कर सकते हैं.

लोन पर कितना देना होगा ब्याज

हम आप सभी को बता दे कि, Post office से लिए गए इस Post office RD Loan के लिए ग्राहक को RD के इंटरेस्ट रेट से 2 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देना होगा. यदि आपको आरडी पर 6.3 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है तो लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 8.3 का रहेगा.

Post Office RD Loan: अगर लोन रिपेंट नहीं किया तो क्या होगा

अगर आप डाकघर आरडी ऋण लेने की सोच रहे हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि, आरडी से लिए लोन के फुल रिपेमेंट पर ही आप मिच्योरिटी क्लेम कर अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको अपना लोन और ब्याज दोनों पूरा चुकाना होगा.



Source link