छुट्टी में कटौती पर मचे बवाल के बाद सरकार ने बदला फैसला, पढ़े लेटेस्ट खबर : Bihar


Bihar School Holiday Calendar 2024 : हर साल की ही तरह इस साल भी Bihar Sarkar Calender 2024 जारी कर दी गई है. परंतु, शिक्षा विभाग के द्वारा जारी Bihar School Holiday 2024 में सरकारी स्कूलों के छुट्टियों में कटौती करने के दौरान बिहार में सियासी घमासान जारी है. बता दें कि, बिहार में छुट्टियों पर मचे बवाल के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी की साथ ही इस पूरे मामले पर सफाई भी दी है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में पूरे विस्तार से शिक्षा विभाग के आधिकारिक बयान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. Bihar School Holiday Calendar 2024 को समर्पित हम अपने इस लेख में आप सभी को बता दें कि, शिक्षा विभाग के द्वारा जारी 2024 का कैलेंडर में हिंदुओं के कई पर्व की छुट्टियों को खत्म कर दी गई थी.

जिस दौरान शिक्षा विभाग, बिहार लगातार स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सुर्खियों में है. और बिहार में छुट्टियों का कैलेंडर 2024 को लेकर विवाद बढ़ने लगा है. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने बताया है कि, अवकाश तालिका बनाने के पीछे मूल सिद्धांत (Underlying Principle) कुछ और ही है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से वर्ष 2024 के लिए तय की गई,

यह भी पढ़े: Bihar Board Stenographer Recruitment 2023

सरकारी अवकाशों को देखकर ही विद्यालयों में भी सभी अवकाश तय किए है. बता दें की, इससे पूर्व जारी अवकाश तालिका अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू स्कूलों और मकतब के लिए थी. राजकीय उर्दूविद्यालयों के लिए अलग से कैलेंडर निकलेगा.

इन छुट्टियों को नहीं किया गया सूची में शामिल

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, शिक्षा विभाग के द्वारा जारी Bihar School Holiday 2024 में राम नवमी, रक्षा बंधन, तीज, जीवित पुत्रिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, महात्मा गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती, श्रीकृष्ण सिंह जयंती और कुछ महत्वपूर्ण चली आ रही छुट्टियों को अवकाश कैलेंडर में समलित नहीं किया गया है.

ये छुट्टियां रद्द हुई थी

बिहार में जारी Bihar School Holiday Calendar 2024 में महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, रामनवमी, जानकी नवमी, मई दिवस, गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती, हरितालिका तीज, जीवित पुत्रिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, श्रीकृष्ण सिंह जयंती, सम्राट अशोक जयंती, रमजान का लास्ट जुमा और चित्रगुप्त पर्व पर छुट्टी नहीं दी गई. परंतु बवाल के पश्चात अब शिक्षा विभाग के तरफ से इसे बहाल कर दिया गया है.

Bihar School Holiday 2024 के लिए जारी अवकाश तालिका

यदि आप भी Bihar School Holiday 2024 के लिए जारी अवकाश तालिका को जानना चाहते है तो, हम आप सभी को बता दें कि, 2024 में गुरु गोविंद जयंती 17 January गणतंत्र दिवस 26 January बसंत पंचमी 14 February रविदास जयंती 24 February शब-ए-बारात 26 February महाशिवरात्रि आठ मार्च, बिहार दिवस 22 March होली 26 एवं 27 March गुड फ्राइडे 29 March ईद 11 April आंबेडकर जयंती 14 April, गर्मी की छुट्टी 15 April से 15 May जानकी जयंती 17 May और

बुद्ध पूर्णिमा 23 May, बकरीद 18 June कबीर जयंती 22 June मुहर्रम 18 July स्वतंत्रता दिवस 15 August चेहल्लुम 25 August जन्माष्टमी 26 August हजरत मुहम्मद जन्मदिन 10 September दुर्गा पूजा 10, 11 व 12 October दीपावली 31 October चित्रगुप्त/भाई दूज 3 November छठ पूजा 7,8 तथा 9 November क्रिसमस 25 December शामिल है.

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को जानकारी प्रदान करे कि, शिक्षा विभाग ने सोमवार को राज्य के तमाम सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों / मकतबों हेतु कैलेंडर साल 2024 के लिए अवकाश घोषित कर दिये थे.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर दिया :

हम आप सभी को यह भी बता दें कि, शिक्षा विभाग जे तरफ से स्पष्ट किया गया है कि, बीते वर्ष विभिन्न पर्व तथा त्योहारों पर कुल 60 छुट्टियां निर्धारित थीं, जो इस बार भी रहेंगी. बता दें कि, ग्रीष्मावकाश सहित कुल 60 दिन की छुट्टियां आधिकारिक रूप से घोषित की गयी थी.

वहीं बीते सोमवार को इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव जी ने अधिसूचना भी जारी कर दिया था. जिसमें शिक्षा विभाग के माध्यम से जारी अवकाश तालिका में हिन्दुओं का पर्व महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, और मुसलमानों का पर्व हरितालिका तीज और रमजान के अंतिम जुमे समेत कई महत्वपूर्ण छुट्टियों को बाहर कर दिया गया है. परंतु अब की बार बिहार में छुट्टियों पर मचे बवाल के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी की गई नई कैलेंडर में इन सभी छुट्टी को बहाल रखा दिया गया है.

बताते चलें कि, सोमवार को 2023 में कुल अवकाशों की कुल संख्या 30 थी, वहीं अगले वर्ष यानी 2024 में अवकाशों की संख्या कुल 22 है। जहां शिक्षा विभाग की मंशा है कि, हर वर्ष प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 220 दिन का अध्यापन हो. वहीं पिछले वर्ष के वार्षिक अवकाश कैलेंडर से तुलना करें, तो बता दें कि उस साल भी कुल 60 दिन की छुट्टियां थीं.

गर्मी की छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए

शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई नई कैलेंडर में विशेष अवकाश निरस्त करने के पश्चात अब की बार भी उतनी छुट्टी निर्धारित हैं। बता दें कि, पिछले वर्ष ग्रीष्मावकाश 20 दिनों का था। वहीं वर्ष 2024 में यह 30 दिनों का रहेगा। यदि गर्मी की छुट्टी की बात की जाएं तो ये सिर्फ छात्रों के लिए रहेगी. इस अवधि में शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा. वहीं हम आप सभी को जानकारों प्रदान करें कि, इस बार ईद और बकरीद के अवकाश में इजाफा हुआ है.

वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ गया. ऐसा बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर बिहार सरकार ने एक नया कलैंडर जारी करते हुए पहले रद्द की गई तमाम छुट्टियों को बहाल कर दिया है.

यह भी पढ़े: Post Office RD Loan Scheme

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को शिक्षा विभाग के तरफ से जारी Bihar School Holiday Calendar 2024 में सरकारी स्कूलों के छुट्टियों में कटौती करने पर मचे बवाल की पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताई गई है. साथ ही लेख में आप सभी को शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई नई कैलेंडर 2024 के बारे में जानकारी दी है. ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ उठा सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Bihar School Holiday Calendar 2024” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link