BRABU Online Offline Classes Update : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर के कॉलेजों में अब Online & Offline दोनों तरह से कक्षाएं होंगी। बिहार यूनिवर्सिटी इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में Digital Classroom बनाने का प्रयास शुरू हो गया है। उन्होंने बताया की पहले स्नातक में इसे शुरू किया जायेगा।
Digital Classroom चलाने के लिए हमलोग सभी कॉलेजों को Video Conferencing का उपकरण दे रहे हैं। उन्होंने बताया की कॉलेजों के बाद पीजी में भी यह शुरू किया जायेगा। वहीं बिहार यूनिवर्सिटी का आटोमेशन किया जा रहा है। इसी के तहत अब ऑनलाइन कक्षाएं भी चलाई जाएंगी।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
बीआरएबीयू के पोर्टल पर भी लाइव चलेगा कक्षा
BRABU के रजिस्ट्रार ने बताया की कक्षा में जो चीज पढ़ाई जायेगी, वह बिहार यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर भी लाइव चलेगा। उन्होंने बताया की कक्षाओं में 75% की उपस्थिति का और सख्ती से पालन किया जायेगा। कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को पहले ही बताया जाये कि वह कक्षा में क्या पढ़ाएंगे। Teacher जो विषय पढ़ाएंगे उसकी पहले से तैयारी करेंगे।
उन्होंने बताया की कॉलेजों में हर कक्षा का रूटीन शिक्षकों के पास मौजूद रहेगा। शिक्षक कक्षा में जो पढ़ाएंगे उसे BRABU के वेबसाइट पर भी डाला जायेगा। यह नोट्स के तौर पर छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में Digital Learning पर भी जोर दिया है। इसके तहत बिहार यूनिवर्सिटी में यह कवायद शुरू हुई है।