Whatsapp Message Recovery Update 2023: हमारे देश मे तकरीबन 487 मिलियन यानी लगभग 48.9 करोड़ लोग चैटिंग और मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. जिन में से हम और आप भी शामिल है। साथ ही हम अक्सर अपने व्हाट्सएप के मैसेज को डिलीट करते रहते है. और बाद हमे उन मैसेजेस की आवश्यकता पड़ जाती है. जिस कारण हम How to Recover Deleted WhatsApp Messages की तलाश में लग जाते है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
ऐसे में हम सभी को Whatsapp Features के बारे में जानना बेहद जरूरी है. वहीं WhatsApp अपने सभी 48.9 करोड़ यूज़र्स के लिए खुद को नया और उनको सिक्योर रखने के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता है. और इस बार भी WhatsApp कुछ कमाल का अपडेट लेकर आया है. जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने डिलीट किये हुए चैट को रिकवर कर सकते हैं. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Whatsapp Message Recovery Update 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
यदि आप भी अपने Whatsapp चैट्स को डिलीट कर दिये है और अब उसे रिकवर करना चाहते है तो, आज हम आप सभी को WhatsApp के ऐसे फीचर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे बड़ी ही आसानी से चैट्स को रिस्टोर किया जा सकता है. और इसलिए आप सभी हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहना होगा.
यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती पर मचे बवाल के बाद सरकार ने बदला फैसला
Whatsapp Message Recovery Update 2023
आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठको के लिए हमारा Whatsapp Message Recovery Update 2023 लेख अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज के इस लेख में How to Recover Deleted WhatsApp Messages के बारे में जानेंगे, जो की सभी व्हाट्सएप यूज़र्स लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.
इसीलिए आप सभी हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़े, जिससे आप सभी इसके बारे में विस्तृत रूप से सही-सही जानकारी प्राप्त कर सकें और इसका फायेदा उठा सके, साथ ही WhatsApp के इस कमाल के अपडेट के बारे में आप सभी को अच्छे से पता चल जाए.
Whatsapp Message Recovery Update 2023
हम सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है, लेकिन कई लोग इसका User चैटिंग के लिए करते हैं. हालांकि कई बार किसी कारणवश हमें चैट को डिलीट करना पड़ जाता है. और बाद में वह चैट हमें मिलती नही है. और इन सब मे क्या आप यह जानते हैं, कि Whatsapp ऐप पर एक ऐसा फीचर उपलब्ध है. जिसकी सहायता से आप पुराने से पुराने चैट को बड़ी ही आसानी रिकवर कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के इसके बारे में हम सभी जानते है विस्तार से.
कर सकते हैं, आसानी से रिस्टोर?
यदि आप भी अपने WhatsApp के पुराने डिलीट मैसेज को रिकवर करना की सोच रहे है तो, हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, Deleted WhatsApp Messages Recover करने के लिए पहले आपको Whatsapp की एक सेटिंग को ON करना है. जिसको ON करने से ऑटोमेटिक व्हाट्सएप मैसेज का बैकअप बनना प्रारंभ हो जाएगा. जिसके बाद से आप बड़ी ही आसानी से कभी भी कितना वर्ष पुराने मैसेज को रिकवर कर पायेंगे.
मैसेज रिकवर करने का ये है, आसान तरीका – How to Recover Deleted WhatsApp Messages
- यदि आप भी How to Recover Deleted WhatsApp Messages को जानना चाहते है तो, इसके लिए आपको पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट को मोबाइल से डिलीट करना आवश्यक है, जिसके पश्चात ही इसको दोबारा से इंस्टॉल करना है.
- फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी को दर्ज करके बैकअप रीस्टोर के ऑप्शन, पर टैब करना है.
- जिसके पश्चात से आपका डाटा बैकअप होना पारंभ हो जायेगा. और आपका व्हाट्सएप चैट पर डिलीट मैसेज भी दिखाई देने लगेगा, परंतु हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, चैट को रिकवर करने हेतु आपको बैकअप को हमेशा ऑन रखना आवश्यक है. तभी आप कर अपने डिलीट मैसेज को रिकवर कर पाएंगे.
WhatsApp Chat Backup ऐसे लेना होगा?
यदि आप भी How to Recover Deleted WhatsApp Messages? को करना चाहते है तो, हमारे द्वारा नीचे सूचीबद्ध तरीके से बताये गये स्टेप को फ़ॉलो करना होगा, जो कि इस प्रकार से है-
- पहले आपको अपने व्हाट्सएप के आइकॉन पर टैप करना है.
- ततपश्चात More के विकल्प को सेलेक्ट कर ले इसके बाद आप सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें और फिर चैट्स पर टैप कर दे.
- अब आपको चैट बैकअप पर जाना है फिर बैकअप टू गूगल ड्राइव पर टैप कर दें.
- और फिर आपको यहां से एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर भेज दिया जाएगा, जहां पर आपको गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करना पड़ेगा. जिसमें आपको बैकअप रखनी होती है.
- और फिर आप बड़ी ही आसानी से हमारे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो कर आप अपने व्हाट्सएप की चैट्स बैकअप को सेव कर सकते हैं=
यह भी पढ़े: RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर जारी किये 5 नए नियम
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Whatsapp Message Recovery Update 2023 के बारे में बताई गई है. साथ ही Whatsapp ऐप पर एक ऐसा फीचर के बारे में जानकारी दी है. जिसकी सहायता से आप पुराने से पुराने चैट को बड़ी ही आसानी रिकवर कर सकते हैं. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख Whatsapp Message Recovery Update 2023 बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.