बड़ी खुशखबरी, 603 रुपये में मिल रहा है LPG गैस सिलेंडर, देखें डिटेल्स : India


LPG Cylinder Price : केंद्र की सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने LPG Cylinder Price में काफी दिन पहले बंपर कटौती की थी, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी रौनक देखने को मिली थी। Market में 19 KG वाले Commercial LPG Cylinder Price दिल्ली में 1,796 रुपये और अब मुंबई में 1,749 रुपये है।

सस्ते हो सकते है गैस सिलेंडर

बताते चलें की इन दिनों घरेलू एलपीजी सिलेडंर के रेट (LPG Price Today) भी काफी कम चल रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार यानि Central Government आने वाले दिनों में भी इसके दाम काफी गिरावट कर सकती है, जो किसी आम लोगों का दिल जीतने के लिए काफी होगी।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

कब सस्ता हुआ था गैस सिलेंडर?

भारत सरकार ने अगस्त 2023 में घरेलू LPG Cylinder Price में करीब 200 रुपये की बड़ी कटौती कर बंपर सौगात दी थी। आपको बताते चलें की इस गिरावट के बाद आम लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। सरकार ने कुछ दिन पहले ही PM Ujjwala Scheme के सिलेंडर पर 100 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान कर सबका दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़ें : Bihar Petrol Diesel Price Today : बिहार में पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज क्या हैं आपके शहर में इनकी कीमत?

इआपको बता दें स तरह आप बहुत ही सस्ते में गैस सिलेंडर (Latest LPG Price) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है।

सिर्फ 603 रुपये में खरीद सकते है गैस सिलेंडर

आपको बता दें दिल्ली में इस निर्णय से 14.2 KG के एलपीजी सिलेंडर का प्राइस 200 रुपये से कम हो गया था। इससे LPG Cylinder का प्राइस 903 रुपये तक हो गया। इस सिलेंडर पर अब 300 रुपये की LPG Subsidy मिल रही है, जिस हिसाब से आप कुल 603 रुपये में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। आप समय रहते इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इतना सस्ता गैस सिलेंडर उसी शख्स को मिल रहा है, जिसका नाम Pradhan Mantri Ujjwala Yojana में लिस्ट है।

70 से 80 रुपये तक सस्ता हो सकता है गैस सिलेंडर के दाम

आपको बता दें केंद्र की Modi Sarkar एक बार फिर घरेलू LPG Cylinder Price में कटौती कर सकती है। आने वाले साल यानी 2024 के मार्च-अप्रैल में लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिससे पहले आम लोगों को लुभाने के लिए LPG Cylinder Price में कटौती की जानी संभव मानी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गैस सिलेंडर करीब 70 से 80 रुपये तक सस्ता हो सकता है। आपको बता दें अगर ऐसा हुआ तो फिर यह ऐलान किसान बड़ी सौगात की तरह होगा।





















Source link