अब घर बैठे फ्री में कर सकेंगे स्किल कोर्स, जाने पूरी एनरोलमेंट प्रक्रिया : Career


Skill India Digital Free Certificate Courses: मेड इन इंडिया को बढ़ावा हेतु National Skill Development Corporation देश में अनगिनत ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्स छात्रों के लिए ऑफर करता है. जिसमें आप सभी कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स, मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स से अपनी स्किल डेवलपमेंट तथा अपने करियर को बूस्ट कर सकते हैं. और इसलिए आज हम आप सभी को Skill India Digital Free Certificate Courses के बारे में जानकारी देंगे.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

और ऐसे में यदि आप भी घर बैठे सरकारी पोर्टल से Skill Certificate Course कर अपने स्किल को डेवलप एवं करियर को बूस्ट करना चाहते है तो, आज का हमारा ये लेख आप सभी के काफी फायदेमंद साबित क्योंकि आज आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Skill India Digital Free Certificate Courses के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहना होगा.

लेख में आप सभी को हम ये भी बताना चाहते है कि, Skill India Digital Free Certificate Courses के अंतर्गत मनचाहे स्किल कोर्सेज प्राप्त करने हेतु आप सभी को अपना-अपना पंजीकरण करना होगा. जिसके लिए आप सभी को अपने पास Mail ID and Active Mobile Number को तैयार रखना है. जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने मनपसंद स्किल कोर्स हेतु अपना पंजीकरण कर सके और इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकें.

Skill India Digital Free Certificate Courses – एक नजर

Portal Name Skill India Portal
Article type Skill India Digital Free Certificate Courses
Article Type Career
Course Type Skills Course
Who Can Enroll For These Skill Courses? Everyone
Enrollment Mode Online
Full Details Skill India Digital Free Certificate Courses को जानने के लिए लेख कप अंत तक पढ़े।

Skill India Digital Free Certificate Courses?

Skill India Digital Free Certificate Courses लेख को समर्पित हम अपने इस लेख में बता दें की, स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल की सहायता से मनचाहा फ्री स्किल कोर्स करके अपना स्किल डेवलपमेंट कर सकते है. जिसके लिए आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से अपना-अपना पंजीकरण करना होगा. साथ ही Online Registration करने में कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आप सभी को पूरी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे. जिसस आप बड़ी ही आसानी से इस कोर्सेज का पूरा –पूरा लाभ उठा सकें और

लेख के अंत में, हम आप सभी को Important Link भी प्रोवाइड करेंगे जिससे आप इसके लिए Online Registration कर सकें.

How To Enroll Online In Various Skill India Digital Free Certificate Courses?

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें की, जो भी उमीदवार या स्टूडेंट्स व युवा स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज करने के लिए इक्छुक है. वे हमारे द्वारा बताए गये इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना पंजीकऱण कर सकते है जो कि, इस तरह से हैें –

  • Skill India Digital Free Certificate Courses मे अपना Online Enrollment करने हेतु आपको इसके Official Skill Courses Page पर जाना होगा जिसका लिंक आपको लेख के अंत मे मिलेगा.
  • फिर स्किल कोर्सेज पेज पर आने के पश्चात आपको बहुत सारेकोर्सेज मिलेगे जिनमें से आपको अपने मनपसंद कोर्स का चुनाव करना होगा औऱ Go To Course के विकल्प पर क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगकर सामने आएगा.
  • जहां आपको अपने 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना है तथा Enroll Now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इसका Enrollment Form खुलकर सामने आ जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है,
  • ततपश्चात सभी महत्वपूर्ण मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है. तथा
  • अंत में आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर सबमिट कर देना है जिसके बाद आपको आपका Enrollment Slip प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखना है इत्यादि.
  • अतः ऊपर हमने आप सभी को फ्री स्किल इंडिया डिजिटल कोर्सेज हेतु अपना पंजीकरण करने के बारे में बताया.

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को भारत में Skill India Digital Free Certificate Courses के बारे में बताई गई है. साथ ही हमने आप सभी को लेख में Online Registration प्रक्रिया के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है. ताकि आप सभी आसानी से इस कोर्सेज का लाभ उठा सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “India Digital Free Certificate Courses” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link