Winter Skin Care Tips : यह बात तो आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि सर्दियों में त्वचा की हालत खराब हो जाती है त्वचा रुके और बेजान नजर आने लगते हैं. सर्दियों में सर्द हवाएं (cold wind) त्वचा की नमी को सोख लेती हैं। इस कारण चेहरा शुष्क बेजान (dry skin cause in winter) हो जाता है। सर्दियों में चेहरे ही नहीं बल्कि हाथ, पैर भी मुरझा जाती है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
अगर आप सर्दियों की शुरूआत में ही स्किन केयर शुरू कर दें तो आप ड्राई स्किन की परेशानी से बच सकते हैं। हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से तिल के तेल को नाइट स्किन केयर (til oil benefits in winter skin carre) रूटीन में शामिल करने से होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे.
तिल तेल चेहरे पर लगाने के फायदे
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, तिल का तेल एक नैचुरल ऑयल है, जो चेहरे पर जादू की तरह काम करता है। तिल के तेल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे से बढ़ती उम्र का असर कम कर सकते है। अगर आप दाग-धब्बे से परेशान हैं तो आप तिल के तेल में हल्दी मिलाकर स्किन पर लगाएं इससे दाग-धब्बे (Home Remedy For Pimple Spot on Face) हल्के पड़ सकते हैं और झुर्रियां भी चेहरे पर नजर नहीं आएंगी. इससे फाइन लाइन की भी परेशानी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Whatsapp Message Recovery Update 2023
हम आप सभी को बता दे कि, तिल के तेल में मौजूद पोषक तत्व विटामिन सी (vitamin c oil) का स्त्रोत है। इसमें मैग्नीसियम, कॉपर, कैल्शियम, आयरन, जिंक और विटामिन बी 6 शामिल है, जो चेहरे को पोषण पहुंचाता है। इससे चेहरे का रूखापन दूर होता है। तिल के तेल से आप रोज अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं इससे चेहरा नैचुरली कोमल, मुलायम और खूबसूरत नजर आता है।
हम आप सभी को बता दे कि, इस तेल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर नमी भी बनी रहेगी और पोषण भी भरपूर मिलेगा। तो अब से आप अपनी स्किन केयर में इस तेल को शामिल करके चेहरे की सुंदरता को बनाए रखिए.
तिल के तेल को आप मॉइस्चराइजर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं इसके लिए इसकी कुछ बूंदें अपने दैनिक मॉइस्चराइजर में मिलाएं और नियमित रूप से इसका उपयोग करें। वोइला, आख़िरकार आपकी त्वचा हर दिन ख़ुश रहेगी। मुहांसों के लिए तिल के तेल का उपयोग करने के लिए, इसे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें फिर सुबह उठकर साफ़ पानी से चेहरा धो लें.