Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के कारण रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को Naukri देने के लिए बेगूसराय जिला नियोजनालय के द्वारा प्रत्येक महीने तीन से चार Job Camp का आयोजन किया जा रहा है. इसके बावजूद बेरोजगार युवाओं को पसंदीदा Naukri नहीं मिल पा रही है।
बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 हज़ार तक की सैलरी में बिहार के बाहर जाकर काम नहीं कर सकते. इतनी कम सैलरी में बचेगा क्या? (Bihar Rojgar Mela Dates 2023)
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
15 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला
आपको बताते चलें बेगूसराय नियोजन कार्यालय के द्वारा बताया बेगूसराय जिले के 80 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 15 December को नियोजन कार्यालय में Rojgar Mela आयोजित करने का फैसला लिया है. इस रोजगार मेला में युवाओं के पसंद के मुताबिक Private Sector की कंपनी रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : Bihar SSC 10+2 Inter Level 2023: 12000+ पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 12वीं पास हैं तो अभी यहां करें अप्लाई
सुबह 10:30 से लगेगा रोजगार मेला
बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और नियोजनालय के कुंदन कुमार ने बताया जिले के 80 बेरोजगारों को 15 December 2023 को नियोजन कार्यालय में सुबह 10:30 से लेकर शाम 04:30 बजे तक Job उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.
25000 हजार तक मिलेगी सैलरी
बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और नियोजनालय के कुंदन कुमार ने बताया की इंटर पास युवाओं को Relationship Officer और Senior Relationship Officer के पोस्ट पर चयन किया जाएगा. इन चयनित अभ्यर्थियों को 11000 से बेहतर मिलना स्टार्ट होगा. जबकि Branch Manager के पोस्ट पर ग्रेजुएट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इनकी सैलरी 25000 तक होगी.
लाना होंगे ये कागजात
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया जिन अभ्यर्थियों के पास अपना Driving License और Bike हो, वहीं स्टॉफ में हिस्सा लेकर जॉब लेकर प्राप्त कर पायेंगे. जॉब कैंप में आने वाले अभ्यर्थी अपना Resume, Aadhar Card, PAN Card, संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र अंक पत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो को लाना होगा.