UP Board Exam 2024 : इस कारण बदले जा सकते हैं यूपी बोर्ड परीक्षा का यह एग्जाम सेंटर : UP Board


UP Board Exam 2024 : उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थी हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बने 177 परीक्षा केंद्रो में दो दर्जन से अधिक सेंटर बदले जा सकते हैं. मजिस्ट्रेट की जांच के अनुसार कई स्कूल मानक विहीन पाएं गए है. कुछ स्कूलों के पास पर्याप्त भवन भी नहीं है इससे अलावा कुछ के पास तो बैठने का स्थान नहीं है. ऐसे विद्यालयों को केन्द्र से हटा कर दुसरे स्कूलो को केन्द्र बनाया जा सकजा है. डीएक की बैठक में ऐसे विद्यालयों का सेंटर बदलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, 177 परीक्षा केन्द्र जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बने है. UP Board ने नियमों को ताक पर रख कर कुछ सेंटर बनाए है. इसके लिए जिले के स्कूलों ने अपनी अपनी आपत्ति जताई है स्कूल में क्षमता से अधिक छात्रों का आवंटन करने के लिए 25 स्कूलों ने आपत्ति दिया था। 13 स्कूलों ने तो अपने स्कूल से परीक्षा केन्द्र को हटाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था.

इसके साथ ही 113 स्कूलों ने अपने विद्यालय में केन्द्र बनाने के लिए आपत्ति दिया था. जिले के अलग अलग केन्द्रो से आए 356 विद्यालयों ने आपत्तियों की जांच के लिए DM ने SDM को निर्देश दिया था. जिसमें सदर तहसील के SDM ने 156 आपत्तियों की टीम बनाकर जांच कराया.

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, रुद्रपुर के SDM ने तहसील क्षेत्र के 13 स्कूलों के आपत्तियों की जांच कि है. सलेमपुर के SDM ने तहसील क्षेत्र के 119, बरहज के SDM ने क्षेत्र से 40 और भाटपाररानी के SDM ने क्षेत्र के 28 स्कूलों की जांच किया। खबरों कि माने तो जांच में कुछ विद्यालय के बोर्ड बनने के मानक नहीं है.

यह भी पढ़ें: Fake Job Portal : नौकरी देने वाला 100 फर्जी वेबसाइट बंद

इसके बाद भी उन्हें बोर्ड बना दिया गया. इसके अलावा कुछ बने केन्द्रों पर बच्चो के बैठने की व्यवस्था नहीं है. वहीं 13 विद्यालयों ने केन्द्र को निरस्त करने की आपत्ति दिया था उसमें एक विद्यालय दूसरे के परिसर में चल रहा है. जांच में दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के पास संसाधन नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि, ऐसे विद्यालयों के केन्द्र को हताया जा सकता है. उनके स्थान पर दूसरे स्कूलों को केन्द्र बनाया जा सकता है.

कमेटी में डीएम अध्यक्ष तो डीआईओएस है सचिव

हम आप सभी को बता दे कि, जिले की कमेटी में DM के साथ सात लोग है. जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, SP सदस्य , जिला विद्यालय निरीक्षक सचिव, बेसिक शिक्षाधिकारी सदस्य, जिस तहसील क्षेत्र के केन्द्र निर्धारण पर विचार किया जाए उस तहसील के SDM और जिले के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य जिसमें एक राजकीय और ग्रामीण क्षेत्र के हो.

यहां देखें यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

UP Board Datesheet 2024 दिया गया है. UP Board 10वीं 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च तक दो शिफ्ट में चलेगी. पहली शिफ्ट 8:30 से 11:45 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक है. इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए 55 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.



Source link