दीपिका को 15 तो अनिल को मिले 7 करोड़! ऋतिक….. : Bollywood


Fighter starcast fees: फाइटर एक आगामी हिंदी एरियल एक्शन फिल्म है जो 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म नियोजित एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली किस्त है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख प्रमुख भूमिका में हैं. यहां हमने फाइटर कलाकारों के सदस्यों की फीस के बारे में सब कुछ शामिल किया है जो आपको जानना आवश्यक है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, फिल्म फाइटर का टीजर रिलीज हो चुका है और इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. Fighter के टीजर में खूब एक्शन देखने को मिल रहा है तो ये भी साफ है कि इस में रोमांस और म्यूजिक का भी अच्छा तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म के बारे में दर्शक और अधिक जानना चाहते हैं. ऐसे में हम आप सभी को अपने इस लेख में बताएंगे इसकी स्टारकास्ट फीस के बारे में.

Fighter starcast fees: क्या है फिल्म की फीस

एक रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन ने Fighter के लिए 50 करोड़ रुपये फीस ली है. और इस फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण को 15 करोड़ रुपये मिले हैं. ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर को 7 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं बताया जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर को Fighter के लिए 2 करोड़ रुपये और अक्षय ओबेरॉय को एक करोड़ रुपये मिली है. हम आप सभी को बता दे कि, इस फिल्म (Fighter starcast fees) का बजट 250 करोड़ रुपये है .

यह भी पढ़ें: Toxic- A Fairy Tale Grown Up

हर उड़ान वतन के नाम…

फिल्म फाइटर (Fighter starcast fees) का टीजर एक मिनट 13 सेकेंड का है, जो काफी शानदार है. इस टीजर में जहां फाइटर जेट्स के एक्शन सीक्वेंस हैं तो वहीं सिर्फ हवा ही नहीं बल्कि जमीन पर भी ढेर सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म फाइटर (Fighter starcast fees) के टीजर से लोगों में देशभक्ति जाग रही है.

इसके अलावा टीजर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन काफी रोमांटिक अंदाज में भी देखा गया है. दोनों टीजर में लिप लॉक करते भी दिख रहे हैं. वहीं अनिल कपूर का भी किरदार जबरदस्त हैं. इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने फाइटर का टीजर शेयर करते हुए लिखा- हर उड़ान वतन के नाम. टीजर के आखिर में ऋतिक रोशन, प्लेन से उतरते भी दिख रहे हैं और उनके हाथ में एक तिरंगा है.

25 जनवरी की रिलीज होगी फाइटर

हम आप सभी को बता दे कि, फिल्म फाइटर (Fighter starcast fees) में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद के द्वारा किया गया है, जो ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग और वॉर जैसे दमदार फिल्में बना चुके हैं. फिल्म का म्यूजिक विशाल-शेखर का है और लिरिक्स कुमार के हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2024 को दस्तक देगी.



Source link