Petrol Diesel Price Today 13 December : पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट : Today Price


Petrol Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल में मजबूती नजर नहीं आ रही है. आज 13 दिसंबर दिन बुधवार सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड किसी तरह हरे निशान में रहते हुए 68.68 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड करीब 3 डॉलर लुढ़कर 73.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। (Today Petrol Diesel Price In Hindi)

हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में होता है संशोधन

बता दें सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise Duty, Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग Double हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं दिख रहा कोई बदलाव

बताते चलें की आज अधिकांश राज्यों में Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. हालांकि, महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे और डीजल में 24 पैसे की तेजी नजर आ रही है. इसके अलावा राजस्थान में भी पेट्रोल 17 और डीजल 15 पैसे महंगा हो गया है. झारखंड में भी कीमतों में तेजी दिख रही है. हरियाणा, केरल, कर्नाटक और पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमत में हल्की गिरावट है.

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price : बड़ी खुशखबरी, 603 रुपये में मिल रहा है LPG गैस सिलेंडर, देखें डिटेल्स

आज इन शहरों में बदल गए पेट्रोल – डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल / प्रति लीटर डीजल / प्रति लीटर
दिल्ली ₹96.72/- ₹90.08/-
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27/-
कोलकता ₹106.03/- ₹92.76/-
चेन्नई ₹102.80/- ₹94.40/-
नोएडा ₹97.00/- ₹90.14/-
गाजियाबाद ₹96.58/- ₹89.75/-
लखनऊ ₹96.47/- ₹89.66/-
पटना ₹107.24/- ₹94.05/-
पोर्टब्‍लेयर ₹84.10/- ₹79.74/-

घर बैठे ऐसे पता कर सकते है तेल का ताजा रेट

आप पेट्रोल डीजल का रोज का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. Indian Oil के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.





















Source link