BPSC Teachers Resign: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में नियुक्त हुए शिक्षकों का इस्तीफा की खबरें लगातार जारी है. अब तक 100 से अधिक शिक्षक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. शिक्षा विभाग में नव नियुक्त शिक्षकों की इस्तीफा (BPSC Teachers Resign) से हड़कंप मच गया है. खबर है कि इस्तीफे की सूचना से खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी काफी हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से लेकर बेगूसराय तक के शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. शिक्षक की नौकरी छोड़ने वालों में अधिकांश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
बताया जा रहा है कि, सबसे अधिक समस्तीपुर जिले में बीपीएससी शिक्षकों (BPSC Teachers Resign) ने पद से इस्तीफा दिया है. इसके अलावे मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और बेगूसराय जिले के कुछ शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. खबरों की मानें तो अब तक 100 से अधिक नव नियुक्त शिक्षक अपनी नौकरी छोड़ चुके हैं. संभावना है की आने वाले दिनों में और कई शिक्षकों के इस्तीफे आ सकतें हैं. लगातार नव नियुक्त शिक्षकों के इस्तीफे से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है.
क्यों छोड़ रहे मास्टरी की नौकरी?
अब सवाल यह है कि, बिहार सरकार शिक्षकों को हर तरह की सुविधा देने को तैयार है, तो फिर बीपीएससी शिक्षक (BPSC Teachers Resign) नौकरी छोड़ क्यों रहे हैं? माना जा रहा है कि, कुछ शिक्षकों की नौकरी केंद्रीय विद्यालय या अन्य विभागों में लग गई है. कुछ दूसरी नौकरी जॉइन करना चाहते हैं, इसलिए टीचर (BPSC Teachers Resign) की नौकरी छोड़ रहे हैं. कुछ शिक्षकों को तो माहौल भी पसंद नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Teacher News: 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए गुड न्यूज
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, बेगूसराय के प्राथमिक स्कूल बिहट में तैनत शिवांशु रंजन त्रिपाठी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैं बिहार के प्राथमिक शिक्षक (BPSC Teachers Resign) पद से इस्तीफा देने आया हूं, क्योंकि मेरा चयन केंद्रीय विद्यालय में हो गया है. शिवांशु रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बाहर बात करते हुए जो कहा उसे सुनकर शिक्षा विभाग भी हैरान हो जाएगा. शिवांशु ने बताया कि घर से बहुत दूरी है. केंद्रीय विद्यालय का माहौल यहां से बहुत बढ़िया है और सैलरी भी अच्छी है.