इस वजह से रिजेक्ट हो रहा कन्या उत्थान योजना का फॉर्म : Scholarship


Bihar Graduation Scholarship 2023 : मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने पोर्टल पर कन्या उत्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन पोर्टल पर रिकॉर्ड नॉट फाउंड बता रहा है। हमलोग स्नातक सत्र 2019-22 की छात्राएं हैं।

बिहार यूनिवर्सिटी में पूछे जाने पर नहीं मिल रहा कोई जवाब

M.P. Sinha Science College Gobarsahi, Muzaffarpur की छात्रा शुभम ने बताया कि उसने कई दिनों पहले कॉलेज में ऑफलाइन माध्यम से ओवदन दिया था। कन्या उत्थान पोर्टल पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है। MDDM College की छात्रा संगीता ने बताया कि आवेदन फॉ रिजेक्ट कर दिया गया और यूनिवर्सिटी में जब पूछ रहे हैं तो कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बिहार यूनिवर्सिटी में 100 से अधिक छात्राएं जुटी थीं

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए BRA Bihar University में 100 से अधिक छात्राएं जुटी थीं। छात्राओं का कहना था कि कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक हमें कोई कुछ नहीं बता रहा है। कई कर्मचारी हमें डांट कर भगा दे रहे हैं। छात्राओं की भीड़ बिहार यूनिवर्सिटी के बाहर तो थी ही, DSW कार्यालय के बाहर भी थी।

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Result Update : स्नातक पार्ट 2 के छात्रों का रिजल्ट फंसा, जाने पूरा मामला

छात्राओं की भीड़ के कारण DSW कार्यालय के बाहर भी काफी हंगामा हुआ। भीड़ में कुछ बदमाश छात्र भी घुस गये, जिसने छात्राओं को धक्का देना शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया।

बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेजों से एक्सल शीट में भरकर छात्राओं के आवेदन नहीं भेजे गये। जिनके भेजे गये उनके आवेदन अपलोड किये गये हैं। सोमवार को जो छात्राएं भी आई थीं, उनका आवेदन ले लिया गया है।





















Source link