Stop Vivek Bindra: यूट्यूब कम्युनिटी के दो बड़े दिग्गजों के बीच मल्टी लेवल मार्केटिंग के मुद्दे पर बहस छिड़ी है। हम आप सभी को बता दे कि, जाने माने यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) ने अपने यूट्यूब चैनल पर 6 दिन पहले एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही संदीप माहेश्वरी ने Big Scam Exposed? नाम का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैंनल पर शेयर किया था।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। विडियो में मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने बिना नाम लिए Vivek Bindra के खिलाफ लोगो को लीगल एक्शन लेने के लिए प्रेरित किया है। यहाँ तक कि Vivek Bindra की टीम ने संदीप माहेश्वरी की टीम को एक लीगल नोटिस भी दिया? हालांकि वीडियो में संदीप माहेश्वरी ने Vivek Bindra का नाम नही लिया था।
इसके बाद संदीप महेश्वरी ने तो यहां तक लिख दिया है कि उनके स्टॉफ व उनकी टीम को वीडियो डिलीट करने के लिए धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, महेश्वरी ने अपने वीडियो में जिन दो लड़कों को लेकर ‘मल्टी लेवल मार्केटिंग’ में कैरियर बनाने के नाम पर मोटी फीस वसूलने के घोटाले को ‘एक्सपोज’ करने का दावा किया, उसमें सिर्फ एक बड़े यूट्यूबर शब्द का प्रयोग किया गया था, लेकिन इस मामले पर एक दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra), संदीप महेश्वरी से भिड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग के लिए फांसी की सजा, लोकसभा में नए आपराधिक कानून बिल पारित…
बिजनेस मास्टरी की फ्री क्लास चला रहे हैं महेश्वरी
हम आप सभी को बता दे कि, संदीप महेश्वरी ने अपने वीडियो में उन सभी ट्रेनिंग प्रोगामों की बात की जिनकी एवज में छात्रों से बड़ी रकम वसूली जाती है। महेश्वरी ने अपने हालिया वीडियो में यूट्यूबर कम्युनिटी को बताया कि देखिएगा एक नामचीन यूट्यूबर किस तरह से बिजनैसमैन बनाने के लिए छात्रों से मोटी फीस वसूलते हैं।
मोटिवेशनल संदीप महेश्वरी अपने चैनल पर ‘बिजनेस मास्टरी’ नाम से फ्री सीरीज चला रहे हैं। जबकि कुछ ऐसे यूट्यूबर्स हैं, जो भारी भरकम रकम ऐंठते हैं। डॉ. विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ हैं। ‘बड़ा बिजनेस’ नाम से उनकी सीरीज चलती हैं।
संदीप महेश्वरी ने वीडियो पोस्ट कर बड़े घोटाले का किया पर्दाफाश
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया। इससे पहले संदीप माहेश्वरी ने खुलकर किसी के ऊपर बात नहीं की थी। पर हाल ही में आए वीडियो में उन्होंने खुलकर विवेक बिंद्रा का नाम लिया हैं
अबकी बार हाल ही में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने एक और वीडियो अपने यूट्यूब चैंनल पर शेयर किया है जिसने उन्होंने Vivek Bindra पर लिगली एक्शन लेने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में ये भी कहा की, जितने भी बच्चे इस Big Scam के चंगुल में फसे है वे हमें पुख्ता सबूत के साथ मेल करें और फिर हमारे लीगल टीम के द्वारा जांच करने के पश्चात हमारे द्वारा आपको स्पोर्ट दिया जाएगा।
हाल ही में पोस्ट की मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने वीडियो में दो लड़कों के वीडियो को दिखाते हैं जो बोलते हैं कि, उन्होंने ‘एक बड़े यूट्यूबर’ से बिजनेस सीखने के लिए के कर्ज लेकर कोर्स खरीदे हैं जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। और कर्जदार लगातार परेशान कर रहे हैं जिससे लड़के आत्महत्या करने पर विवश हो रहें हैं यह बस दो लड़कों की ही बात नहीं है ऐसे लाखों युवा है जिनके साथ एसा Big Scam हुआ है।
मोटी फीस लेकर भी बिजनेसमैन की जगह बना रहे सेल्समैन
इस वीडियो में लड़का बताता है कि, बिजनेसमैन की जगह पर वो सेल्समैन बना रहे हैं। माइंड को डायवर्ट करने का काम किया जाता है और उनके प्रोडेक्ट को सेल करने का काम सिखाया जाता है। फीस के तौर पर 50 हजार अदा कर उसको ज्वाइन किया। इसी तरह से कुछ दूसरा लड़का भी वीडियो में कई बातों का खुलासा करता है। उसने भी 35 हजार रुपए देकर कोर्स ज्वाइन किया।
उनके पास 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की फीस वाले कोर्स हैं। इसमें युवाओं को एक अच्छे बिजनेसमैन बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। 35 हजार रुपए देने के बाद भी उसको अभी तक एक रुपए की कमाई नहीं हुई है। कस्टमर को झूठा झांसा देकर फंसाया जाता है। युवाओं को इसका पूरा माजरा उस समय समझ आता है जब वो कोर्स ज्वाइन कर लेता है।
संदीप महेश्वरी अपने वीडियो में युवाओं को कानूनी कार्रवाई के बारे में भी बताया
हम आप सभी को बता दे कि, हाल ही में पोस्ट किए अपने वीडियो में संदीप महेश्वरी ने Big Scam के चुंगल में फंसे लोगों को RBI के कुछ हाइलाइट नियमो के बारे में समझाया है। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नियमों में जनता को मल्टी-लेवल के प्रति आगाह किया है ताकि जनता मार्केटिंग (एमएलएम) गतिविधियाँ निवेशक बेईमान संस्थाओं के शिकार न बनें। यहां तक कि संदीप महेश्वरी ने अपने Stop vivek Bindra वीडियो में RBI के 2021 में लाये गये नये मल्टी-लेवल मार्केटिंग के नये नियमों के बारे में बताया है।
संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि संदीप महेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर के साथ एक बड़े यूट्यूब है। संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया के अलग प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर देखे जा सकते हैं।