विराट कोहली ने क्रिकेट की ट्रेनिंग कहा से लीं? जन्म, रिकॉर्ड्स, फैमली और जानें कुछ रोचक तथ्य : Cricket


Virat Kohli Biography in Hindi: क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली को आज कौन नही जानता है, हर कोई उनका दीवाना है। क्योंकि सुरुचिपूर्ण दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। कुछ दिन पूर्व भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमी फाईनल मैच मे विराट कोहली ने पचासवां शतक जड़ते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तो़ड़़ डाला।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही वे 2008 अंडर-19 World Cup Winner के कप्तान थे और 2011 में भारत की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में भी समलित थे। यहां तक कि उनके ही नक्शे कदम पर चलने के लिए आज के युवा पीढ़ी उनकी जीवनी के बारे जानने के लिए उत्सुक रहते है साथ ही उन्होंने किस Cricket Academy से क्रिकेट की शुरुआत की

और कैसा रहा उनका क्रिकेटर बनने का सफर को भी जानने के लिए क्रिकेटर प्रेमियों में उत्सुकता बनी रहती है। और इसी उत्सुकता को देखते हुये आज हम आप सभी युवा क्रिके़ट खिलाड़ियोें को हमारे द्वारा तैयार की गई Virat Kohli Biography in Hindi के साथ उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग कहां से ली इसके बारे में जानकारी देना चाहते है।

यह भी पढ़े: विदेशी यूनिवर्सिटी से बिलकुल फ्री पढ़ाई करने के लिए अपनायें ये 4 ट्रिक्स, करियर समझों सेट

साथ ही साथ हम अपने इस लेख मे आप सभी को विस्तार से ना सिर्फ Virat Kohli Biography in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, बल्कि हम आपको Virat Kohli Cricket Academy के बारे में भी जानकारी देंगे। जिसके लिए आप सभी को अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।

Virat Kohli Biography in Hindi

Artical Name Virat Kohli Biography in Hindi
Artical Type Latest Update
Super Star Cricket Name Virat Kohli
Detailed Information Virat Kohli Biography in Hindi को जानने के लिए हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहें।

विश्वकप 2023 में विराट ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड?

Virat Kohli Biography in Hindi को समर्पित हम अपने इस लेख में आप सभी को बता दें कि, World Cup 2023 में विराट कोहली ने क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिसके बारे में आज हम आप सभी को बताना चाहते है। जानकारी प्रदान करें कि,

15 November को World Cup 2023 के सेमी फाईनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के मध्य खेला गया था। जिसमें विराट कोहली ने, पचासवां एक दिवसीय शतक लगाते हुए, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है,

हम आप सभी क्रिकेटर प्रेमियों को बताना चाहते है कि, भारत बनाम न्यूजीलैेड सेमीफाईनल मे विराट कोहली ने, सिर्फ 113 गेंदो पर पूरे 117 रन जड़े और एक नया रिकॉर्ड का निर्माण किया है तथा इस रिकॉर्ड को पूर्णतः तोड़ते हुये देखने के लिए सम्भवतः अब काफी लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।

विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli Biography)

हम आप सभी क्रिकेटर प्रेमियों को विराट कोहली के जीवनी के बारे में बताना चाहते है जो कि इस प्रकार से है – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कोहली की प्रशंसा होती है।

विराट कोहली, जिसे रन मशीन कहा जाता है, उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं। 35 वर्षीय कोहली दाएं हाथ का बल्लेबाज है और टीम इंडिया में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं। कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। कोहली 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का कप्तान थे और 2011 में भारत की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में भी शामिल थे।

विराट कोहली का जन्म और फैमली (Virat Kohli Birth and Family):

यदि आप भी विराट कोहली का जन्म और फैमली के बारे में जानना चाहते है तो हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें की, विराट कोहली का जन्म 5 November 1988 को दिल्ली मे स्थित एक पंजाबी परिवार में हुआ था। जहां पिता प्रेम कोहली एक अडवोकेट थे, और मां सरोज कोहली गृहणी है। साथ ही महज 3 वर्ष के विराट को क्रिकेट का बल्ला अधिक प्रिय था, जो कि एक खिलौना था। बता दें कि, पिता 2006 में ब्रेन स्ट्रोक्स के कारण उनका निधन हो गया था,

जब वे मात्र 18 वर्ष के थे। वहीं विराट के तीन भाई-बहन है जिनमें वो सबसे छोटे हैं। उनका एक भाई विकास और एक बहन भावना है। उन्हें सभी प्यार से “चीकू” बुलाते हैं। वहीं हम सभी ये जानते है कि, विराट कोहली ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Anushka Sharma के संग 11 December 2017 में शादी रचाई और 11 जनवरी 2021 में उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम वामिका है।

विराट कोहली बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

Super Star Cricket Name Virat Kohli
विराट कोहली का डेट ऑफ ब र्थ 5 November 1988
आयु 35 वर्ष
पिता का नाम प्रेम कोहली
माता का नाम सरोज कोहली
भाई का नाम विकास कोहली
भाभी का नाम चेतना कोहली
भतीजा का नाम आर्य कोहली
बहन का नाम भावना कोहली
जीजा जी का नाम संजय धींगरा
भांजा का नाम आयुष धींगरा
भांजी का नाम महक धींगरा
विराट कोहली का वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा
बेटी का नाम वामिका

विराट कोहली का लुक (Virat Kohli’s Look)

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली अपने खास लुक्स से भी लोगो को हमेशा अचंभित करते रहते हैं। बता दें कि, कोहली विश्व में सबसे फीट खिलाड़ी में आते हैं। वह अपने हेयर लुक को हमेशा बदलते रहते हैं। जिस कारण लाखों महिला फैंस विराट कोहली के लुक्स की दीवानी हैं।

विराट कोहली का रंग गोरा 
विराट कोहली के आखों का रंग हल्का भूरा
विराट कोहली का बालों का रंग काला
विराट कोहली की लंबाई 5 फुट 9 इंच
विराट कोहली का वजन 72 किलोग्राम

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli’s Education):

यदि हम आप सभी से विराट कोहली की शिक्षा की बात करें तो, उनका प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में स्थित प्रसिद्ध भारती पब्लिक स्कूल से हुई थी। साथ ही विराट को बचपन से ही क्रिकेट खेलना अधिक प्रिय था। जिस वजह से उनके पिता जी 8-9 की उम्र में विराट को क्रिकेट क्लब में भर्ती कराया। परंतु जहां कोहली की प्रारंभिक शिक्षा चल रही थी,

वहां सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता था। जिसके कारण उनके पिता ने उन्हें एक ऐसे स्कूल में दाखिला करवाया जहां खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दिया जाता हो। बता दें कि, विराट कोहली ने नवीं कक्षा से सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की।

जहां विराट ने खेल में अधिक रुचि रखने के वजह से केवल बारहवीं तक पढ़ाई की और क्रिकेट पर अपना पूरा समर्पण दिया। जिसके बाद दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में राज कुमार शर्मा जी से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली जहां उन्होंने बहुत अधिक मेहनत की। साथ ही विराट कोहली ने सुमित डोंगरा एकेडमी में अपना पहला मैच खेला।

विराट कोहली की पसंद और नापसंद (Virat Kohli Likes and Dislikes):

यदि आप भी विराट कोहली की पसंद और नापसंद जानने के लिए उत्सुक है तो, हम आप सभी को नीचे सूची में इसकी जानकारी प्रस्तुत की है जो कि कुछ इस तरह है।

विराट कोहली का फेवरेट हीरोइन ऐश्वर्या राय बच्चन तथा करीना कपूर
विराट कोहली का फेवरेट हीरो आमिर खान तथा जॉनी डिप्प
विराट कोहली का फेवरेट फिल्म बॉर्डर तथा जो जीता वो ही सिकंदर
विराट कोहली का फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा क्रिस गेल
विराट कोहली का फेवरेट स्टेडियम एडेलाईड ओवल तथा ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली का फेवरेट खाना सोनमन तथा सुशी और लंप चोप्स
विराट कोहली का फेवरेट नंबर 18 (जर्सी नंबर)

विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट (Virat Kohli Brand Ambassador):

यदि हम आप सभी से ब्रांड एंबेसडर की बात करे तो बता दें कि, विश्व के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली को कई कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जिसकी लिस्ट हम आप सभी को प्रस्तुत किये है। जो कि, इस प्रकार से है-

  • valvoline
  • vix india
  • MRF Tires
  • boost energy drink
  • Philips India
  • Remit 2 India
  • Uber India
  • American Tourister
  • tissot
  • to yum
  • Royal Challenger Alcohol
  • greetings
  • Audi India
  • puma

जानकारी प्रदान करें कि, इसके अलावा भी वे खुद कंपनियों के मालिक और पार्टनर भी रहे हैं।

विराट कोहली को प्राप्त ऑवार्ड (Virat Kohli Award List):

हम सभी ये जानते है कि, विराट कोहली अपनी काबिलियत के दम पर अपने जीवन मे बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिसे आज पूरी दुनिया जानती है क्योंकि विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिसे तोड़ पाना शायद ही कठिन है। क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवार्ड से समानित किया गया है। जो की कुछ इस प्रकार से हैं-

2012 ICC ODI Player of the Year Award
2012 People’s Choice Award for Favorite Cricketईer
2013 Arjun Award for Cricket
2017 CNN-IBN Indian of the Year
2018 Major Dhyan Chandra Khel Ratna Award
2018 Sir Garfield Sob7ers Trophy

विराट कोहली रिकॉर्ड लिस्ट – Virat Kohli Records and Stats

हम आप सभी को बता दें कि, क्रिकेट जगत में अपनी उपलब्धियों से मशहूर एक अगल पहचान बना चुके विराट कोहनी को आज सब कोई जानता है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। विराट कोहली के रिकॉर्ड Alert में शामिल कुछ रिकॉर्ड्स की जानकारी जानकारी हम आप सभी को नीचे लिस्ट में प्रस्तुत किये है। जो कि कुछ इस प्रकार से है-

01 वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक (50) लगाने वाले बल्लेबाज में शामिल
02 सिर्फ 22 वर्ष की आयु में 77में 2 एकदिवसीय शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनें।
03 वनडे क्रिकेट में सबसे तीव्र 1000, 3000, 4000, 5000, 10000 और 13000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनें।
04 एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तीव्र 1,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें।
05 वहीं कप्तान के तौर पर पहला तीन टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले प्रथम बल्लेबाज रहें।
विराट कोहली के नाम विश्व में सबसे अधिक रन चेज करने वाले शतक में मशहूर हैं।
07 वहीं IPL सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
08 T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले दूसरे स्थान पर सबसे तेज बल्लेबाज रहें।
09 T20 अंतरराष्ट्रीय में एक वर्ष में 600 रन बनाने वाले प्रथम बल्लेबाज रहे
10 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 15 Man of the Match Award जीतने वाले खिलाड़ी रहें।

विराट कोहली जल्द तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

यदि हम विराट कोहली के वर्ल्ड क्रिकेट तोड़ सकने की अगर हम बात करें तो, हम आप सभी को यह बता दें कि, World Cup में सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाए हैं। वहीं लिस्ट में शतक (100) लगाने वाले प्रथम स्थाम पर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। बता दें कि, कोहली ने आज तक 80 सेंचुरी लगा चुके हैं और वह बहुत जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन

अगर हम वनडे की बात करें तो सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। बता दें कि, उन्‍होंने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल मिलाकर 18,426 रन अभी तक बनाए हैं। वहीं विराट कोहली की अगर हम बात करें तो वे पांचवें स्थान पर आते हैं। उन्होंने अभी तक 268 पारियों में 13027 रन बनाए हैं।

विराट कोहली के जीवन से सीख (Virat Kohli life lessons):

क्रिकेट जगत के किन कहे जाने वाले विराट कोहली एक बेहद प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी हैं। जिन्होने बहुत ही जल्द विश्व में अपने खेल का परचम लहरा दिया और विश्व का नंबर बल्लेबाज बनकर प्रस्तुत हुये। साथ वे अपने जीवन के तमाम कठिनाइयों और निरंतर असफलताओं के बावजूद क्रिकेट को अपना संपूर्ण समर्पण प्रदान किया। बता दें विराट कोहली के इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे का राज उनकी निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत है, जो उनको सबसे भिन्न बनाती हैं।

विराट कोहली के जीवन की रोचक तथ्य – Virat Kohli Interesting Facts

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को विराट कोहली के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य को साझा करते हैं।

  • बता दें कि, विराट कोहली के पिता 2006 में ब्रेन स्ट्रोक्स के कारण उनका निधन हो गया था, परंतु इन सबके मध्य वे सब कुछ भूलकर Ranji Trophy में कर्नाटक के विरुद्ध खेलने का बड़ा निर्णय लिया। बता दें कि, इस मैच में वे 90 रन की पारी खेली और भारत को जीत हासिल कराई।
  • वहीं दूसरी ओर विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतक (47) लगाने वाले क्रिकेटर बने। बता दें कि, महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे अधिक (49) शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तो वहीं ODI में तीन वर्ष में निरंतर एक हजार रन से ज्यादा बनाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं, जो सौरव गांगुली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद आते हैं।
  • बता दें कि, विराट कोहली इंडिया में 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले सबसे तीव्र क्रिकेटर है। साथ ही, रिचर्ड के साथ 5000 रन बनाने वाले सबसे तीव्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों में से चुने जाते हैं।
  • विराट कोहली एक ऐसे भारती क्रिकेटर हूं जिन्होंने अपने हाथ पर टैटू बनाया है। बता दें कि, उनके बाएं हाथ पर भगवान शिव का टैटू बनवाया है। वहीं दूसरे बाई हाथ पर ‘स्कॉर्पियो’ गुदवाया है।
  • हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें की, विराट कोहली को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मैच खेलना बहुत प्रिय है।
  • वहीं क्रिकेटर किंग विराट कोहली पढ़ने में भी अच्छे है। इन्हें इतिहास और गणित बहुत प्रिय था।
  • वहीं विराट कोहली दिल्ली में नूएवा नामक एक रेस्तरां चलाते हैं। उनको मांसाहारी भोजन प्रिय है।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर – Virat Kohli International Cricket Career

क्रिकेट जगत में विराट कोहली एक शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में मशहूर है। बता दें कि, वह मिडियम पेस बॉलिंग भी बेहतर करते हैं। उन्होंने 2002 में अंडर-15 में खेलना प्रारंभ किया और 2004 में अंडर-17 में सेलेक्ट हुए। फिर 2006 में उन्होंने First Class Cricket खेला, फिर 2008 में अंडर-19 टीम में खेलने का अवसर मिला।

कोहली का प्रथम अंडर-19 विश्व कप मलेशिया में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की। साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने Under-19 World Cup अपने नाम किया। यहीं से वे अपने जीवन मे उपलब्धि हासिल करना शुरू किया। बता दें कि, विराट के प्रदर्शन के वजह से उन्हें वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया में चयनित किया गया।

फिर वर्ष 2008 में विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर को प्रारंभ किया। विराट कोहली ने श्रीलंका के विरुद्ध अपना प्रथम वनडे इंटरनेशनल मैच महज 19 वर्ष की उम्र में खेला था। जिस दौरान उन्होंने ने श्रीलंकाई दौरे से पहले सिर्फ आठ लिस्ट ए मैच खेले थे। इसलिए उनका सिलेक्शन “Surprise Call-Up” भी कहा जाता है।

परंतु विराट कोहली ने पूरी सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत को साबित किया है। बता दें कि, पूर्व मैच में उन्होंने बारह रन बनाए। फिर चौथे मैच में 54 रन बनाकर अपने जीवन का प्रथम वनडे अर्धशतक जमाया। जिससे भारत को सीरीज जीत हासिल हुई। इसके अलावे भी उन्होंने अन्य तीन मैचों में 37 रन, 25 रन और 31 रन जड़े। इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता। जो कि भारत की प्रथम वनडे सीरीज श्रीलंका में जीत मिली थी।

हम आप सभी को यह भी जानकारी प्रदान करें कि, क्रिकेटर किन विराट कोहली ने इसके पश्चात से पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक मैच के लिए उन्हें हमेशा चयनित किया गया है। वर्ष 2011 में उन्होंने क्रिकेट विश्व कप खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें भारत ने 28 साल बाद World Cup Trophy अपने नाम किया। बता दें कि, विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हासिल किया था।

वर्ष 2013 में उन्होंने अपना प्रथम वनडे शतक ठोका और वर्ष 2014 और 16 में दो बार Man of The Match के विजेता रहे। वहीं वे T20 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद अनेकों शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत हासिल कराई। बता दें कि, विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद उनका नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में समलित किया गया है।

वनडे इंटरनेशनल करियर – Virat Kohli ODI International Carrer

हम आप सभी को यह बता दें कि, वर्ष 2011 में Test Team 65 में समलित होने का अवसर मिलने के बाद विराट कोहली ने वनडे में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करना प्रारंभ किया, परंतु उन्हें निरंतर दो मैचों में हार प्राप्त हुई। हालांकि, उसके बाद के मैच में उन्होंने पूरे 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। परंतु वह टीम को मैच जीत हासिल नही करा पाएं, परंतु वे शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने।

साथ ही कॉमनवेल्थ बैंक ट्राएंगुलर सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के विरूद्ध सात मैचों में से दो में जीत हासिल की, वहीं चार मैच वे हार गये। साथ ही एक मैच टाय रह, परंतु भारत को फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए श्रीलंका के विरूद्ध एक और मैच में जीत हासिल करने के लिए 321 रन का लक्ष्य मिला था,

जिसमें से कोहली ने 133 रन बनाकर जीत अपने नाम की, इस पारी के लिए उन्हें Man of The Match का ऑवार्ड भी अपने नाम की, तो वहीं विराट कोहली को साल 2012 में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान घोषित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि वह इसी तरह खेलते रहे तो वह भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनेंगे और ऐसा हुआ भी।

बता दें कि, क्रिकेट जगत के किंग विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने ग्यारहवें वनडे मैच में 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली और 330 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर भारत को जीत हासिल कराई। बता दें कि उन्होंने इस दौरान 22 चौके और एक छक्का जड़े। इस शानदार पारी के लिए विराट को Man of The Match से समानित किया गया।

विराट कोहली का आईपीएल करियर – Virat Kohli IPL Career

  • यदि हम विराट कोहली के IPL Career की बात करें तो, वर्ष 2008 में विराट कोहली ने Indian Premier League (IPL) में अपना करियर की शुरुआत की, तब उन्हें RCB ने पूरे 20 लाख रुपये में खरीदा था। बता दें उस सीजन में विराट कोहली ने पूरे 13 मैचों में 15 की औसत से 165 रन जड़े।
  • फिर वर्ष 2009 के सीजन में विराट कोहली ने 22.36 की औसत से 246 रन बनाए थे। जबकि उनकी टीम फाइनल में पहुँची। तब अनिल कुंबले ने उनके खेल की सरहना भी की थी।
  • बता दें कि, विराट कोहली के लिए 2013 IPL Turning Point साबित हुआ। इस सीजन में उन्हें RCB ने अपनी टीम का कप्तान बनाया। RCB Points Table में उस सीजन पांचवें स्थान पर रहा. कोहली ने इस दौरान 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 99 का सर्वोत्तम स्कोर बनाया और छह अर्धशतक जड़े.
  • वहीं वर्ष 2014 सीज़न में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, उन्होंने इस दौरान महज 27.61 के औसत से पूरे 359 रन बनाए। जबकि वर्ष 2015 IPL में अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह बनवाई। फिर साल 2016 के सीजन में छह शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी विराट ने अपने नाम किये। उस सीजन में वह ऑरेंज कैप विजेता भी रहे।
  • और वर्तमान समय मे विराट कोहली IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में हैं। बता दें कि, उनके नाम एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल है। विराट कोहली ने IPL 2016 के दौरान 16 मैचों में 81 की औसत से पूरे 973 रन। जिसमें उनके चार शतक और सात अर्धशतक समलित हैं।

टी20 इंटरनेशनल करियर

यदि हम विराट कोहली के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करे तो, उन्होंने 12 June 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 इंटनेशनल में डेब्यू हासिल किया था। वहीं जानकारी दें कि, T20 क्रिकेट में उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और कीर्तिमान बनाए। T20 World Cup में विराट ने अपना “Beast Mode” दिखाया और 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1,141 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 14 शतक भी जड़े। बता दें कि, विराट कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं।

टेस्ट करियर

बता दें कि, वर्ष 2011 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। वहीं उन्होंने टेस्ट टीम में तीन नए खिलाड़ियों में से एक को समलित किया। और भारत को सीरीज 1-0 से जीत हासिल कराई। हालांकि, इस टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी संघर्ष करते नजर आये थे। जिसमे उन्होंने 5 पारी में केवल 76 रन बनाए।

फिर वर्ष 2014 में विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया गया। जब महेंद्र सिंह धोनी अचानक से अपनी कप्तानी को विराम दे दी थी। इस तौर कप्तान अपनी प्रथम पारी में 115 रन की पारी खेली। और विराट कोहली इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में निरंतर चार शतक लगाने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर बने।

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू – Virat Kohli International Debut

यदि आप भी विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू को जानना चाहते है तो नीचे सूचीबद्ध इसकी जानकारी प्रदान की गई है जो को इस प्रकार से है-

  • प्रथम वनडे डेब्यू – 18 August 2008, श्रीलंका के खिलाफ
  • दूसरा टेस्ट डेब्यू – 20 June 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • और तीसरा T20 डेब्यू – 12 June 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ

कैसे हुआ Virat Kohli का क्रिकेट मे प्रवेश?

यदि आप भी ये जानने के लिए उत्सुक है कि, विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया मे कैसे प्रवेश किया? तो हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि, वर्ष 1988 में श्री. राज कुमार शर्मा जी के द्वारा, West Delhi Cricket Academy की स्थापना हुई जिसमे विराट के पिता जी स्व. श्री. प्रेम कोहली औऱ उनके मोहल्ले वाले ने जो कि, विराट के क्रिकेट के तरफ हुनर और समर्पण को कम उम्र मे ही भांप गये थे और सभी ने मिलकर विराट कोहली का दाखिला West Delhi Cricket Academy मे करवाया।

West Delhi Cricket Academy Admission कैसे मिलता है?

यदि आप भी क्रिकेट प्रेमियों है और विराट कोहली से प्रभावित होकर West Delhi Cricket Academy Admission मे दाखिला लेना चाहते है तो,

  • हम आप सभी को यह बता दें कि, इस अकेडमी में मुख्य तौर पर 7 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के युवाओं को एडमिशन दिया जाता है,
  • और दूसरी ओर 7 से लेकर 14 वर्ष के बच्चो को बिना किसी ट्रायल के ही एडमिशन दिया जाता है,
  • वहीं 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के युवाओ को ट्रायल के बेस पर ही अकेडमी में समलित किया जाता है,
  • इसमें दाखिला लेने के लिए हर खिलाडी़ की अपनी क्रिकेट केिट खुद ही लेनी होती है,
  • वहीं हम बताते चले कि, इस एकेडमी में हर ब्रहस्पतिवार को 3.30 बजे ट्रायल होता हैं।
  • वहीं हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को यह भी बता दें कि, पश्चिम विहार सेंटर में ब्रहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक और रविवार को सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक क्रिकेट कोचिंग होती है इत्यादि।

Virat Kohli Cricket Academy मे दाखिला हेतु कितनी फीस लगती है?

  • West Delhi Cricket Academy दाखिला हासिल करने से पूर्व आपको पहले रजिस्ट्रैशन करना होगा जिसके तौर पऱ आपको पूरे ₹ 10,000 रुपयो की फीस भरनी होती है,
  • साथ ही जिस खिलाड़ी की आयु सीमा 14 वर्ष से ज्यादा है उनके लिए फीस जमा करना आवश्यक है,
  • इस अकेडमी मे आपको 3 महिने की ट्रैनिगं प्राप्त करने हेतु पूरे ₹ 5,000 रुपय देने होते है इत्यादि।

Virat Kohli Cricket Academy के नियम औऱ कायदे क्या है?

Virat Kohli Cricket Academy लेख में हम आप सभी के इसके नियम और फायदे के बारे में बताना चाहते है जो कि इस प्रकार से है –

  • अकेडमी का प्रथम नियम यह है कि, ट्रेनी खिलाड़ियों को समय का पाबंद रहने को कहा जाता है।
  • दूसरी ओर यदि कोई खिलाड़ी किसी दिन कोचिंग में आने हेतु असमर्थ है तो उसे कम से कम 8 घंटे पूर्व कोच को इसकी सूचना देना अनिवार्य है।
  • वहीं यदि कोई ट्रेनी अनुशासन में नहीं रहता है तो उसे क्रिकेट कोचिंग से निकाला दिया जा सकता है।
  • अकेडमी के सभी खिलाडि़योो को कोच माध्यम तय किए गए ट्रेनिंग शेड्यूल और इवेंट्स में समलित होना अनिवार्य है।
  • वहीं खिलाड़ियों को प्रोफेशनल एटिट्यूड के साथ खेलना पड़ता है।
  • वहीं दूसरी ओर विवाद की स्थिति में ट्रेनी प्लेयर कोच से संपर्क कर सकते हैं तथा
  • कोचिंग के दौरान अभिभावकों को ग्राउंड पर रहने की अनुमति नहीं दी जाती है। और यदि वह किसी कारण से कोच से मिलना चाहते हैं तो उन्हें पहले फोन पर अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा।
  • ऊपर हमने आप सभी को Virat Kohli Cricket Academy के नियम औऱ कायदे के बारे जानकारी दी ताकि आप इसका लाभ उठा सकें।

विराट कोहली की शादी – Virat Kohli Marriage

अगर आप भी मेरी ही तरह विराट कोहली की शादी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो हम आप सभी को बता दें कि, विराट कोहली ने December 2017 में इटली में कुछ चुनिंदा अतिथि की मौजूदगी में बॉलीवुड की मशहूर एक्टर अनुष्का शर्मा से शादी रचाई है। वहीं यदि हम इनके लव स्टोरी की बात करे तो, वर्ष 2013 में एक ऐड कंपनी में काम करते वक्त विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रथम मुलाकात की।

इसके पश्चात से वे अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते थे। जिस दौरान उनकी दोस्ती गहरी हो गई। और बाद में उनकी डेटिंग भी चर्चा में आई। इसके बावजूद, दोनों ने काफी लंबे वक्त तक अपने रिश्ते पर कुछ नहीं बताया। फिर वर्ष 2016 में दोनों ने अपने रिश्ते की घोषणा कर दी और वर्ष 2017 में कुछ विशिष्ट अतिथियों के मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से इटली में शादी रचाई ली। बता दें कि, दोनों ने शादी के चार वर्ष बाद वामिका कोहली नामक एक बेटी को जन्म दिया।

विराट कोहली की आय – Virat Kohli Networth

यदि आप भी विराट कोहली की आय के बारे में जानना चाहते है तो नीचे तालिका में इसकी जानकारी दी गई है जो की इस प्रकार से है –

ODI Match Fees 4 लाख रुपये
T20 Match Fees 3 लाख रुपये
Test Match Fees 15 लाख रुपये
IPL 17 करोड़
Retrainship Fees तकरीबन 7 करोड़ रुपये पर ईयर

यह भी पढ़े: बिहार में सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती पर मचे बवाल के बाद सरकार ने बदला फैसला

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Virat Kohli Biography in Hindi के साथ विराट कोहली ने क्रिकेट की ट्रेनिंग कहां से ली इसके बारे में बताई गई है। साथ ही अकेडमी में दाखिला, आयु सीमा, फीस और अन्य नियमो के बारे मे भी जानकारी प्रदान की है। ताकि आप भी इस अकेडमी मे शामिल हो सके और क्रिकेट सीख सके। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख Virat Kohli Biography in Hindi बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।



Source link