35 साल बाद बिहार यूनिवर्सिटी का पीजी सत्र हुआ नियमित : BRABU


BRABU PG Session Regular : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में 35 वर्ष बाद पीजी का सत्र नियमित हो गया है। आपको बता दें की इसकी जानकारी रविवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने दी।परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातकोत्तर / पीजी सत्र 2020-22 की सभी परीक्षाएं खत्म हो गईं और 2023-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

एक वर्ष देरी से चल रहा था पीजी का सत्र

प्रो. टीके डे ने बताया की 35 वर्ष से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी का सत्र एक वर्ष देरी से चल रहा था। इस PG Session को ठीक करने के लिए परीक्षाएं लेकर नामांकन शुरू किया गया है। 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन होगा। उन्होंने बताया कि स्नातक का सत्र भी नियमित हो गया है।

यह भी पढ़ें : BRABU PG Admission Apply Online 2023-25 : पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए खुला ऑनलाइन आवेदन पोर्टल, यहां से करे अप्लाई

बिहार यूनिवर्सिटी में अब कोई सत्र पीछे नहीं है। रिजल्ट के साथ छात्रों को Marksheet और Certificate भी दिए जा रहे हैं। कॉलेजों में ही सभी मार्क्सशीट भेज दी जा रही है। छात्र पहले अपने कॉलेज से पता कर लें, इसके बाद बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में आवेदन करें।





















Source link