Aloe Vera for Mouth : एलोवेरा जिसे क्वारगंदल या ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है, और यह एक औषधीय पौधे के रूप में विख्यात है। हरे रंग का कांटेदार एलोवेरा (Aloe Vera) काफी गुणकारी होता है। ये एंटी बैक्टेरियल (Anti Bacterial) गुणों से भरा होता है। एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन केयर, ग्लोइंग फेस और घने और काले बालों के लिए कई तरीकों से किया जाता है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
पर क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल माइथ प्रॉबलम (Mouth Problems) में भी असरदार होता है। मुंह के अंदर की गंदी बदबू या दांतों में कीड़े लगने पर अगर आप एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इनसे जल्दी राहत मिल सकती हैं। आज हम आप सभी को अपने इस लेख में बताएंगे कि एलोवेरा आपके माउथ के लिए किन रूपों में फायदेमंद हो सकता हैं।
मुंह के लिए इस तरह फायदेमंद हैं एलोवेरा
हम आप सभी को बता दे कि, एलोवेरा का इस्तेमाल दांतों की परेशानी (Teeth Problems) को दूर करने के लिए किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं। ये गुण मुंह से जुड़ी सभी परेशानी को दूर करने में कारगर है।
यह भी पढ़ें: Parenting Tips For Father
मसूड़ा फूलने पर
अगर आपको भी मसूड़ा फूल (Swollen Gums) जाने की समस्या है तो आप इसे एलोवेरा की सहायता से कम कर सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करती है। इसके लिए आप अपने मसूड़ों पर एलोवेरा जेल की सहायता से हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं या गर्म पानी में मिलाकर एक माउधवॉश (Mouthwash) की तरह यूज कर सकते हैं।
ब्लिडिंग रोकने के लिए
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, कभी-कभी चोट लगने के कारण हमारे मसूड़ों से खून (Bleeding Gums) आने लगता है। आप एलोवेरा का इस्तेमाल इस ब्लिडिंग को रोकने के लिए भी कर सकते हैं। ब्लिडिंग वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं। ये आपको दर्द से भी राहत देती है।
माउथ बैक्टीरिया को करता है नष्ट
हम आप सभी को बता दे कि, आपके मुंह में कुछ ऐसे बैक्टीरिया (Bacteria) होते हैं जो मसूड़ों को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। इन्हें नष्ट करने के लिए एलोवेरा एक कारगर ऑप्शन है। इसके लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर मुंह के अंदरूनी हिस्से में लगाएं। कुछ देर बाद मुंह धो लें।
बदबू को करें दूर
अगर आप पूरे दिन कुछ ना कुछ खाते-पीते हैं तो मुंह से गंदी बदबू आने लगती है। कई बार मुंह धोने के बाद भी ये बदबू नहीं जाती है। ऐसे में एलोवेरा आपके काम आ सकता है। बदबू दूर करने के लिए एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) में सरसों तेल और चुटकी भर नमक मिलाकर अपने दांतों पर मंजन की तरह लगाएं।