बिहार यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे डिग्री : BRABU


BRABU Degree on DigiLocker : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के छात्रों की डिग्री अब डिजी लॉकर में रहेगी। आपको बता दें की, बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से यह व्यवस्था चार वर्षीय स्नताक सत्र 2023-27 के छात्रों के लिए की जा रही है।

छात्र खुद ही डाउनलोड कर सकेंगे डिग्री

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि Choice Based Credit System (CBCS) से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की जा रही है। नये साल से यह इंतजाम कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में पहली बार बीआरएबीयू DigiLocker की व्यवस्था करने जा रहा है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डिजी लॉकर में डिग्री सेव हो जाने के बाद छात्र खुद ही उसे डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को BRABU Degree Download करने के लिए पासवर्ड मिलेगा। डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। (BRABU Degree Online Download)

उन्होंने बताया की रिजल्ट जारी करने के बाद डिग्री डिजी लॉकर में सेव कर दी जायेगी। उसके बाद छात्रों को भी SMS के जरिये सूचना पहुंचा दी जायेगी कि उनकी डिग्री डिजी लॉकर पर अपलोड हो गई है।

यह भी पढ़ें : BRABU Mission Pending : स्नातक रिजल्ट में सुधार के लिए ‘मिशन पेंडिंग’ शुरू , जाने कब है लास्ट डेट?

परीक्षा विभाग में नहीं लगेगी छात्रों की भीड़

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की डिजी लॉकर में डिग्री रखने के बाद परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ नहीं लगेगी। अभी डिग्री से लेकर Marksheet के लिए परीक्षा विभाग में छात्रों की लंबी कतार लगी रहती है। छात्रों की भीड़ लगी रहने से हर दिन Examination Department Of BRABU में हंगामा होता है। उन्होंने बताया कि डिजी लॉकर में डिग्री आने के बाद छात्र घर बैठे ही अपनी डिग्री ले सकेंगे।

नये सत्र में बड़े आकार की मिलेगी मार्क्सशीट

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नये सत्र में मार्क्सशीट का आकार बढ़ जायेगा। चार वर्षीय स्नातक में विषयों की संख्या अधिक है, इसलिए Marksheet का आकार बढ़ाने पर काम चल रहा है। नई मार्क्सशीट पर Major, Minor, CIA and Optional Subjects के अंक दिये रहेंगे।

पुराने सत्र के छात्रों की घर जायेगी डिग्री

प्रो. टीके डे ने बताया की तीन वर्षीय स्नातक के जिन छात्रों की डिग्री बची हुई है, उनकी Degree Certificate भी घर भेजने की योजना तैयार हो रही है। बताया कि ऐसे छात्रों से आवेदन के बाद पता लिया जायेगा। इसके बाद छात्रों की डिग्री उनके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी जायेगी।





















Source link