Top 10 Selling Cars November 2023: नवंबर 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची सामने आ गई है. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Top 10 Selling Cars November 2023 के बारे में बताएंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहना होगा.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक धांसू कारें इस वर्ष 2023 में लॉन्च हुई है. जिसके वजह से भारतीय बाजार में ब्रिकी भी काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस वर्ष कई कारों ने मार्केट में धमाल मचा दिया है. वहीं Top 10 Selling Cars November 2023 में सबसे पहला स्थान पर अपना कब्जा करने वाली कार सेहरा मारुति की मोस्ट पॉपुलर वैगनआर है.
हम आप सभी को बता दें कि, वैगनआर की आंधी में दूसरे सभी मॉडल अधिक पीछे रह गए. वहीं इस वर्ष के सबसे अधिक बिकने वाले टॉप-10 की सूची में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े भी देखने को मिले हैं. क्योंकि लगातार कई महीनों से नंबर-2 और नंबर-3 के स्थान पर कब्जा जमाने वाली मारुति स्विफ्ट और मारुति बलेनो पीछे रह गए है. और इस Top 10 Selling Cars November 2023 में
यह भी पढ़े: चाय मांगने पर पति की आंख में घौंप दी कैंची, जानें पूरा मामला
दूसरे स्थान यानी नंबर-2 पोजीशन पर मारुति की ही सेडान डिजायर ने अपना कब्जा किया है. वहीं इस सूची में हुंडई की एकमात्र कार क्रेटा रही है। जो टॉप 10 सेल्लिंग कार में 10वीं स्थान पर पहुंच गई है. वहीं हम टॉप-10 सेल्लिंग कार में एक नजर दें तो कुल मिलाकर इस सूची में मारुति के 6 मॉडल, टाटा के 2 मॉडल, महिंद्रा और हुंडई का 1-1 मॉडल ने अपना कब्जा जमाएं है.
Tata Nexon – Top 10 Selling Cars November 2023
Top 10 Selling Cars November 2023 में टाटा नेक्सन का नाम भी दर्ज है. बता दें की, इसकी कुल 14,916 यूनिट बिकीं है. वहीं पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 15,871 यूनिट का था. इसमें भी 6% की ईयरली डिग्रोथ देखने को मिली है. वहीं टाटा पंच में 14,383 यूनिट बिकीं. साथ ही पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 12,131 यूनिट का था. इसमें भी 19% की ईयरली ग्रोथ मिली है.
यदि हम टॉप 10 सेल्लिंग कार लिस्ट में Maruti Brezza की बात करें तो इसकी कुल 13,393 यूनिट बिकीं है. वहीं पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 11,324 यूनिट का था. इसमें भी 18% की ईयरली ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं Maruti Baleno की 12,961 यूनिट बिकीं है. साथ ही ये पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 20,945 यूनिट का था। और इसमें भी 38% की ईयरली डिग्रोथ देखने को मिली है.
यदि हम Maruti Ertiga की बात करें तो इस साल इसकी 12,857 यूनिट बिकीं है. पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 13,818 यूनिट का था। साथ में इसने भी 7% की ईयरली डिग्रोथ हासिल की है। अगर हम Mahindra की कार की बात करें तो इसका Scorpio वेरिएंट की 12,185 यूनिट बिकीं है.
वहीं पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 6,455 यूनिट का था. और इसने भी 89% की ईयरली ग्रोथ हासिल की है. वहीं Hyundai Creta की 11,814 यूनिट बिकीं है. पिछले वर्ष नवंबर 2022 में ये आंकड़ा 13,321 यूनिट का था। इसमें भी 11% की ईयरली डिग्रोथ मिली है.
Maruti Suzuki WagonR Features
हम आप सभी को बता दें कि, इस साल सबसे अधिक बिकने वाली कार वैगनआर की फीचर इस तरह से है. बता दें को, इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स में, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील मिलता है.
यह भी पढ़े: फॉर्मेसी की पढ़ाई के लिए मिलेगा लाखों का लोन, जानें योजना
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Top 10 Selling Cars November 2023 के बारे में बताई गई है. जिसमें सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर मारुति की मोस्ट पॉपुलर वैगनआर है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख ” Top 10 Selling Cars November 2023″ बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.