स्नातक सत्र 2023-27 द्वितीय सेमेस्टर में भी छात्रों का बिना किताब के ही होगा एडमिशन , जाने क्या पूरा मामला? : BRABU


BRABU UG 2nd Semester Admission : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में चार वर्षीय स्नातक के छात्र 2nd Semester में भी बिना किताब के ही एडमिशन लेंगे। सेकेंड सेमस्टर के लिए तैयार हुए सिलेबस के हिसाब से किताबें कॉलेजों में नहीं आई हैं।कॉलेज के शिक्षकों ने बताया है कि 1st Semester में छात्रों को किताबें नहीं मिली थीं। छात्र कई विषयों में बिना किताबों के ही BRABU UG 1st Semester Exam में शामिल हुए हैं।

10 जनवरी को समाप्त होगी पहले सेमेस्टर की परीक्षा

आपको बता दें की BRA Bihar University में 10 जनवरी को स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा खत्म हो जायेगी। इस परीक्षा के बाद छात्र स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में चले जाएंगे। BRABU के शिक्षकों ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक में वैल्यू एडेड और स्किल कोर्स जोड़े गये हैं। इन कोर्स की कोई किताब नहीं है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

इसके अलावा मेजर और माइनर विषयों में कई नये अध्याय जुड़े हैं। इनकी भी किताबें नहीं हैं। शिक्षकों ने बताया कि छात्रों को Skill और Value Added Courses में किताबें नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। इनकी सामग्री भी नहीं मिल रही है। कई छात्रों को Internet से सामग्री खोजने को कहा जाता है।

शहर में रहने वाले छात्र इंटरनेट का इस्तेमाल कर सामग्री जुटा लेते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को परेशानी होती है। छात्राओं को इसमें ज्यादा दिक्कत होती है।

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Pending Result 2023 : इस वजह से स्नातक पार्ट 2 के दो हजार छात्रों का रिजल्ट हुआ पेंडिंग , जाने कैसे होगा सुधार?

आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया

RBBM कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया कि जिन विषयों की किताबें नहीं हैं, उनकी सामग्री तैयार करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है। छात्रों को परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं विज्ञान के शिक्षकों ने बताया कि किताबें नहीं होने से प्रैक्टिकल में भी परेशानी होती है। चार वर्षीय स्नातक कोर्स में विज्ञान के प्रैक्टिकल में कई नई चीजें जोड़ी गई हैं। इनके लिए प्रयोगशाला में सामान नहीं है।





















Source link