Bihar Board 12th Exam Center List 2024 PDF Download : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 66 केंद्रों पर बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा होगी। इनमें 41 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी। छात्रों के लिए 25 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं। इंटर परीक्षा में 57972 परीक्षार्थी शामिल होंगे। किस स्कूल-कॉलेज का केंद्र कहां बनाया गया है, Bihar Board 12th Exam Center list 2024 सूची जारी कर दी गई है।
इस बार एक मिडिल स्कूल में भी Exam Center बनाया गया है। एक केंद्र पर आवासन क्षमता और परीक्षार्थियों की संख्या पर 10 से 20 स्कूल-कॉलेज के केंद्र बनाये गये हैं। वाणिज्य में इस बार महज 3763 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विज्ञान में 19091 तो कला में सबसे अधिक 35071 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
वोकेशनल में महज 47 छात्र-छात्राएं ही हैं। विभागीय स्तर पर परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। (Bihar Board 12th Exam Center list 2024 PDF Download)
छात्रों के लिए बनाये गये ये केंद्र
- एलएस कॉलेज,
- आरडीएस कॉलेज,
- डीएवी बखरी दरभंगा रोड,
- होली मिशन स्कूल,
- कृष्ट ज्योति पब्लिक स्कूल,
- गांधी जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल,
- बीबी कॉलेजियट,
- भारती इंटरनेशनल स्कूल,
- नवराष्ट्र हाईस्कूल,
- सनशाइन प्रेप पब्लिक स्कूल,
- डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज,
- महेश प्रसाद सिंह कॉलेज,
- श्याम नंदन सहाय कॉलेज,
- भोला सिंह हाईस्कूल पुरुषोत्तमपुर,
- साइंस कॉलेज,
- डीएन हाईस्कूल,
- आरकेपीएन हाईस्कूल,
- हरि सिंह हाईस्कूल छपरा,
- गवर्नमेंट हाईस्कूल तुर्की,
- हाई स्कूल कमतौल,
- बीएनएसएन इंटर कॉलेज,
- मारवाड़ी हाईस्कूल,
- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
- हाईस्कूल मनिहारी,
- नथनी भगत स्कूल।
यह भी पढ़ें : BSSTET Dummy Admit Card 2024 Download Link : बिहार एसटीईटी डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे चेक व डाउनलोड
छात्राओं के लिए यहां बनाए गए केंद्र
- एमडीडीएम कॉलेज,
- आरबीबीएम कॉलेज,
- विद्या विहार हाईस्कूल,
- प्रभात तारा स्कूल,
- एमएसकेवी गर्ल्स हाईस्कूल,
- एमएसकेवी कॉलेज,
- राधा कृष्ण केडिया गर्ल्स हाईस्कूल,
- चैपमैन गर्ल्स हाईस्कूल,
- उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल,
- राधा देवी गर्ल्स हाईस्कूल,
- सराय सैयद अली गर्ल्स हाईस्कूल,
- आरके बॉस इंटर कॉलेज,
- आबेदा हाईस्कूल,
- पवनधारी सिंह इंटर कॉलेज,
- हाईस्कूल कांटी,
- प्रभात तारा गर्ल्स हाईस्कूल,
- आरएलएसवाई इंटर कॉलेज,
- एमबीबीएल इंटर कॉलेज,
- तिरहुत एकेडमी,
- एमएस रोहुआ,
- जैतपुर पब्लिक स्कूल,
- जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल,
- एशियन पब्लिक स्कूल,
- आरसीएनडी कॉलेज कांटी,
- वाणिज्य इंटर कॉलेज,
- हाई स्कूल भगवानपुर,
- एलपी शाही इंटर कॉलेज,
- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज,
- नीतेश्वर कॉलेज,
- चन्द्रशील विद्यापीठ,
- आरएलएसवाई डिग्री कॉलेज,
- मुखर्जी सेमिनरी,
- एलएनटी कॉलेज,
- संत जेवियर स्कूल,
- रामेश्वर सिंह कॉलेज,
- राज नारायण सिंह इंटर कॉलेज,
- डीएवी मालीघाट,
- डीपी गुप्ता प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल,
- चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल,
- रमेश रानी अग्रवाल बालिका उच्च विद्यालय,
- आदर्श मध्य विद्यालय।