जिओ ने लांच किया नया फैमिली पैक, जाने फायदा नुकसान…. : Technology


Jio Family Plan: अगर आप Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि हम आप सभी को बता दे कि, हाल ही में स्टरलिंक के मालिक एलॉन मस्क ने फास्ट इंटरनेट से जुड़ी कई घोषणाएं की है. इसी वजह से उन्होंने सैटलाइट इंटरनेट भी लॉन्च किया है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

लेकिन अब Jio ने इसको लेकर तय किया है कि, वह भी सैटलाइट इंटरनेट पर तो काम कर ही रहा है. साथ ही में Jio ने नए प्लान्स लेकर आ रहा है जिसमें ग्राहकों को फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, Jio के 996 रुपए के फैमिली पैक में ग्राहकों कई तरह की सुविधा मिल रही हैं. इसकी खासियत ये हैं कि इसमें आप सिर्फ 1 नंबर के लिए बिल का भुगतान करते हैं, पर साथ में 3 Add-on SIM मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G Smartphones पर भारी छूट

एक सिम के लिहाज से देखा जाए तो आप सभी को महज 249 रुपए महीना देना है और 115GB Data Unlimited Calling, 5G Data की सुविधा दी जा रही है. इसमें Netflix और Amazon Prime की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

जिओ का फैमिली प्लान क्या है?

Reliance Jio के पास 399 रुपये का फैमिली प्लान है. इस प्लान में केवल एक रिचार्ज में फैमिली के कुल चार लोग अनलिमिटेड कॉल और डेटा का आनंद ले सकते हैं। Jio के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा मिलता है. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को10 रुपये प्रति GB डेटा पर खर्च करना होगा. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का भी बेनिफिट मिलता है. ये प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.



Source link