Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024: यदि आप भी 10वीं या 12वीं पास युवा है और बिहार विधान सभा मे कार्यालय परिचारी के पद पर Sarkari Naukari हासिल करना चाहते है तो, हम आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है क्योंकि, कार्यालय परिचारी के पदों पर सरकारी नौकरी करने का आप सभी के पास सुनहरा अवसर है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 के बारे मे जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा. साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी बता दें कि, Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 के अंतर्गत कार्यालय परिचारी के रिक्त कुल 54 पदों के लिए आवेदन की मांग की गई है.
जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 01 जनवरी, 2024 से शुरु कट दिया गया है. वहीं आप सभी 21 जनवरी, 2024 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ ही लेख में अंत मे हम आप सभी को, महत्वपूर्ण लिंक भी देंगे, ताकि आप सभी बिना किसी समस्या के ऑनलाइन आवेदन कर सकें.
यह भी पढ़े: Bihar Transport Recruitment 2024
Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 – Overview
Department Name | Bihar Vidhan Sabha |
Artical Name | Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 |
Artical Type | Sarkari Naukri |
आवेदन करने योग्य | केवल भारतीये आवेदन कर सकते है। |
Post Name | Karyalay Parichari / Office Attendent |
Total Vacancies | 54 Post |
Application Mode | Online |
Application Starts | 01/01/2024 |
Application Last Date | 21/01/2024 |
Full Details | Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। |
Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024
हम आज आप सभी युवा जो कि, बिहार विधान सभा मे कार्यालय परिचारी के पदों पर सरकारी नौकरी हासिल करके अपना करियर सेट करने चाहते है उन्हें हम बता दें की, आप सभी को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा, जिसमें आपको कोई दिक्कत ना हो इसलिए हम आप सभी को आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे आवेदन कर सकें.
Important Dates of Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024?
Events | Dates |
Application Starts Date | 01/01/2024 |
Application Last Date | 21/01/2024 |
Payment Last Date | 23/01/2024 |
Fee Details of Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024?
यदि आप Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 के Fee Details को जानना चाहते है तो, हम आप सभी को बता दें कि, बिहार राज्य के मूल निवासी EBC, BC, EWS व अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारो एवं राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार चाहे वे किसी भी कोटि के हो उन्हें ₹400 रुपय का भुगतान करना होगा.
साथ ही साथ बिहार राज्य के मूल निवासी में SC, ST वर्गों तथा राज्य की किसी भी वर्ग / कोटि की महिला उम्मीदवारों को ₹100 रुपय का भुगतान करना होगा.
Vacancy Details of Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024?
हम आप सभी को बता दें कि, Bihar Karyalay Parichari ने अपने Office Attendent के कुल 54 पदों पर आवेदन की मांग की है. जिसमें आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 02 पद, अनुसूचित जाति 14 पद, अनुसूचित जनजाति के 03 पद, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद तथा पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 15 पद निर्धारित है.
Required Educational Qualification For Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024?
हम आप सभी को यह बता दें की, Bihar Karyalay Parichari के कार्यालय परिचारी पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आवेदक राज्य सरकार या केंद्र सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय मे मैट्रिक यानी 10वीं पास का होना अनिवार्य है.
How To Apply Online In Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024?
यदि आप भी इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो, आप सभी को हमारे द्वारा बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –
- हम आप सभी को बता दें कि, Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 के तहत कार्यालय परिचारी (Office Attendent) के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके Official Website के होम – पेज पर जाना है,
- फिर होम – पेज पर आने के पश्चात आपको Important Notice, Advertisement and Instructions for Applying Online for the post of Office Attendant (Advt. No.-05/2023) Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 के ऑप्शन क्लिक करना है,
- जिसके पश्चात इसका Official Advertisement खुलेगा,
- जहां पर आपको भर्ती विज्ञापन के पेज नंबर – 05 पर जाना होगा जिसपर Apply Online ( Link Will Active On 01.01.2024 ) का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको क्लिक करना है,
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Application Form खुल जायेगा जिसे आपको सफलतापूर्वक भरना है,
- फिर मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है,
- जिसके बाद आवेदन शुल्क का पेमेंट कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है, ततपश्चात आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखना है,
- ऊपर हमारे द्वारा बताएं गये इन स्टेप को फॉलो करके सुविधापूर्वक इस भर्ती मे आवेदन कर सकेंगे और सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर हासिल कर पायेगे.
यह भी पढ़े: 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G Smartphones पर भारी छूट
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 के बारे में बताई गई है. जो कि सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं अत्यंत महत्वपूर्ण खबर है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख ” Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024 ” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.
Important Links