Bihar School News: शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि अब एक साथ अधिक से अधिक स्कूल के 10 फीसद शिक्षकों को ही छुट्टी मिलेगी। इसको लेकर सभी जिलों को आदेश भी कर दिया गया है। केके पाठक ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के छुट्टी लेने की मनोवृत्ति पर रोक लगाएं और एक साथ स्कूल में 10 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों की छुट्टी नहीं दी जाए, इसे सुनिश्चत करें।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
एसीएस केके पाठक ने डीएम और डीडीसी को भेजा पत्र
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम और डीडीसी को आवश्यक पहल करने के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र में केके पाठक ने कहा है कि, बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी शिक्षक बच्चों के पढ़ाई पर ठीक से ध्यान दें और शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में बेहतर हो।
यही कारण है कि शिक्षकों पर सख्त अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। पाठक ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित लगभग 50 शिक्षक योगदान देने के बाद भगोड़े हो गए हैं। ऐसे भगोड़े शिक्षकों को सस्पेंड करते हुए, उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू करें।
यह भी पढ़ें: Bihar Graduation Admission 2024
‘अभिभावक भी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं’
शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा है कि, बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए माध्यमिक स्कूलों में विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसका काफी फायदा भी मिल रहा है,
आप सभी को बता दे अभिभावक भी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि शिक्षकों की छुट्टियों पर नियंत्रण किया जाएं। उन्होंने नेशनल कॉरिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन 2023 की चर्चा की है और पूरी रिपोर्ट भी जिलों को भेजी है।