Bihar Museum Vacancy 2024 : युवा, कला एवं संस्कृति विभाग, द्वारा बिहार पटना संग्रहालय के अंतगर्त रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। Bihar Museum Recruitment 2024 इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 15 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Bihar Museum Recruitment 2024 – Overview
Organization Name | Bihar Museum Society, Patna |
Article Name | Bihar Museum Recruitment 2024 |
Category Name | Latest Bihar Govt Jobs |
Post Name | Research Associate |
Total Vacancy | 01 Posts |
Apply Mode | Offline |
Offline Apply Start Date | Started |
Offline Apply Last Date | 15 January 2024 |
Selection Process | Skil Test , Document Verification & Interview |
Job Location | Patna, Bihar |
Official Website | www.biharmuseum.org |
Bihar Museum Recruitment 2024 Post Details
बिहार पटना संग्रहालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार संग्रहालय भर्ती 2024 के लिए कुल 01 रिक्तियां जारी की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं-
Post Name | No. Of Vacancy |
Research Associate | 01 |
Total Vacancies | 01 Posts |
Bihar Museum Recruitment 2024 Required Qualification
बिहार पटना संग्रहालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Museum Recruitment 2024 Notification के अनुसार, बिहार संग्रहालय भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है-
Post Name | Required Qualification |
Research Associate | ● Master’s Degree from a recognized University or Equivalent in English ● 1 year relevant experience. ● Advanced research and computer skills, especially word processing. |
Bihar Museum Recruitment 2024 Required Age Limit
बिहार पटना संग्रहालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Museum Recruitment 2024 Notification के अनुसार, बिहार संग्रहालय भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-
Post Name | Age Limit |
Research Associate | 22-35 years |
Bihar Museum Recruitment 2024 Salary
Post Name | Salary |
Research Associate | ₹36,000/-Consolidated |
Bihar Museum Recruitment 2024 Required Documents
- अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)
- पिता/पति का नाम,
- पिन कोड के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)
- मोबाइल नंबर और ई-मेल पता,
- शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)
- वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
- जन्म तिथि व उम्र
- सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
- पैन कार्ड संख्या,
- पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो,
- स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,
- रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,
- आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।
Bihar Museum Recruitment 2024 Apply Process
- सबसे पहले बिहार सरकार संग्रहालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Advertisement For Appointment To Various Positions” टैब पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
- इसके बाद Application Form Download करके उसका प्रिंट आउट निकालकर, उसमें पूछी गई सारी जानकारी भरकर और साथ में मांगे गये सभी आवश्यक कागजातों के साथ नीचे दिए गये पत्ते पर भेज दें।
सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्धारा “To: The Director General, Bihar Museum, Nehru Path, Patna – 800001. (By Speed Post/ Registered Post/ By Hand)” के पते पर दिनांक 15.01.2024 के शाम 5 बजे से पहले पंजीकृत या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए।
इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित फोटो के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे रिजेक्ट कर दिया जाएगा
सरांश
इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Museum Recruitment 2024 के बारे में बताया बल्कि हमने आप सभी इच्छुक आवेदको सहित युवाओं को विस्तार से Bihar Museum Recruitment 2024 के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सके औऱ नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
Bihar Museum Recruitment 2024 – Important Links