Strict Auction by Maldives Government: भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले मंत्रियों के खिलाफ मालदीव सरकार ने ऐक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर इनकी पोस्ट के लिए इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मालदीव सरकार ने बयान जारी कर के इस बात की जानकारी दी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित किया गया है. इससे पहले दिन में मालदीव सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें मंत्रियों के बयान से दूरी बनाई गई थी और कहा गया था कि, यह इन लोगों के निजी बयान हैं, जिसका सरकार से किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
अपने ही देश में घिरे थे
हम आप सभी को बता दें कि, भारत विरोधी टिप्पणियों के कारण यह मंत्री अपने ही देश में घिर गए थे. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद और इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इन बयानों की कड़ी आलोचना की थी. इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के
अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं. भारत हमेशा से ही मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Amrit Bharat Train
भारत में बढ़ी थी नाराजगी
मंत्रियों की इस टिप्पणी के कारण भारत में बड़े पैमाने पर लोग काफी नाराज हो गए थे और इन्हीं नाराजगी के कारण लोगों ने मालदीव की अपनी ट्रिप्स भी कैंसिल करनी शुरू कर दी थीं. लोग इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव भी ट्रेंड कर रहा था.
इसके साथ ही भारत में तमाम सेलेब्रिटीज ने भी मालदीव द्वारा की गई टिप्पणियों पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. इस मामले को बढ़ता देख मालदीव की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश भी हुई. लेकिन चीजें नहीं संभाल पाईं आखिर मालदीव सरकार को अपने मंत्रियों पर ऐक्शन लेना ही पड़ा.
पीएम ने किया था लक्षद्वीप का दौरा
आप सभी को बता दे कि, पीएम मोदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में लक्षद्वीप का दौरा किया और इस दौरे की तस्वीरें ट्वीट की थीं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को लक्षद्वीप टूर के लिए प्रोत्साहित करते हुए लिखा था कि जिन लोगों को रोमांच पसंद हैं उन्हें लक्षद्वीप जरूर आना चाहिए. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में समुद्र में भी गोता लगाया था.
उन्होंने लिखा था कि, मैंने यहां पर स्नॉर्कलिंग भी की थी. इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी के एक नेता ने ट्वीट किया था कि हमारे जैसी सुविधाएं कैसे दे पाओगे. उसने यह भी लिखा था कि भारत में तो होटल्स के कमरों से बदबू आती रहती है.