बिहार में 2 वर्षीय B.Ed बंद, अब करना होगा 4 वर्ष में बीएड, जाने पूरी जानकारी  : Education


Bihar BEd Course Closed : यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए B.Ed. Degree Course करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए NCTE के तरफ से एक नया अपडेट सामने आया है। जारी नयी अपडेट के तहत आप सभी युवाओं को बता दे की NCTE ने B.ED Extended To 4 Years Course को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किये हैं जिसे लेख में बताया गया है, इसके लिए लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढना होगा।

इस लेख में हम न केवल विस्तार से B.ED Extended To 4 Years Course के बारे मे बतायेंगे बल्कि हम, आपको विस्तार से National Council for Teacher Education द्वारा जारी सभी न्यू अपडेट्स की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें. जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

तो आइये इस लेख के माध्यम से Bihar 4 Year Integrated B.ed Course के बारे में संपन जानकारी नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को लास्ट अंत तक पढ़ें। अगर आप भी बीएड करना चाह रहे हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत ही बड़ा अपडेट निकलकर सामने आ रही है ,

यह भी पढ़ें : Career Option After 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं करने के बाद इस क्षेत्र में बनाये अपना बेहतरीन करियर

जिसमें कहा जा रहा हैं की Acadmic Year 2024-25 में 2 वर्षीय Special Education BEd कार्यक्रम को अब 4 सालों में कराई जाएगी। जारी नए अपडेट के तहत यह नियम Acadmic Year 2024-25 में लागू कर दिया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी इस लेख में प्रदान की जाएगी इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

अब 2 साल का नहीं बल्कि पूरे 4 सालों का बीएड कोर्स लागू

सभी युवाओं को बताना चाहते है कि NCTE द्वारा Intergrated Teacher Education Programme (ITEP) को लांच किया गया है जिसके तहत अब 2 साल का नहीं बल्कि पूरे 4 सालों का B.Ed. Course लागू किया गया है औऱ शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 2 वर्षीय बीएड कोर्स को रद्द कर दिया गया है और पूरे भारतवर्ष मे कहीं पर भी Bihar 2 year B.Ed Course का आय़ोजन नही किया जायेगा।

B.ED Extended To 4 Years के लिए जल्द शुरु होगा नया पोर्टल

आपको जानकारी के लिए बता दें की NCTE ने साफ तौर पर बताया है कि वे सभी संस्थान, कॉलेज व यूनिवर्सिटी जो कि अपने यहां पर 4 वर्षीय B.ED प्रोग्राम को चलाना चाहते है उनके लिए जल्द ही नया पोर्टल लांच किया जायेगा जिसके बाद आप 4 वर्षीय B.ED को चलाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पायेगें आदि।

सारांश

मैं युवाओं से आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar 4 Year Integrated B.ed Course पसनद आई होगी. अगर आपको मेरी यह जानकारी Bihar 4 Year Integrated B.ed Course पसनद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों में भी शेयर करें।





















Source link