10वीं / 12वीं / स्नातक पास युवाओं हेतु Bihar ICDS की नई भर्ती जारी, ऐसे करें आवेदन : Naukri


Bihar ICDS New Vacancy 2024 : यदि आप भी बिहार के रहने वाले 10वीं, 12वीं या स्नातक पास युवा है, और महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार में Data Entry Operator , MTS और अन्य पदों पर Sarkari Naukri हासिल करना चाहते है तो आज का हमारा ये लेख सिर्फ आपके लिए ही है. जिसमें हम आप सभी को Bihar ICDS Vacancy 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। और इसलिए आप सभी को हमारे साथ लेख के अंत तक बने रहना है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी बता दें कि, Bihar ICDS Vacancy 2024 के अंतर्गत कुल 04 पदों पऱ भर्तियां की मांग की गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिनों के अंदर निर्धारित है.

Bihar ICDS Vacancy 2024 – Overview

Article Name Bihar ICDS Recruitment 2024
Department Name महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार
Artical Type Latest Bihar Govt. Job
Post Name MTS , Data Entry Operator, Accounts Assistant & Expert in Financial Literacy
Who Can apply? पूरे बिहार के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
Total Post 04
Application Mode Online (By Email)
Last Date विज्ञापन जारी होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
Full Details कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

यह भी पढ़े: Bihar Block ABF Recruitment 2024 : बिहार ब्लॉक स्तर में आई नई भर्ती , आवेदन शुरू, जल्दी करें

Bihar ICDS Vacancy 2024 Notification

Bihar ICDS Recruitment 2024 को समर्पित हम अपने इस लेख में बता दें कि, एमटीएस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखा सहायक और वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ के पद पर Sarkari Naukri हासिल करने के लिए आप सभी को पहले Email के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

और इसलिए आप सभी को आवेदन करने में कोई समस्या ना हो जिसके लिए लेख में आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई है. जिससे आप सभी Bihar ICDS Vacancy 2024 मे आवेदन कर नौकरी हासिल कर सकें और अपने Career को सेट कर सकें.

Bihar ICDS Vacancy Details 2024

Post Name Vacancy
MTS 01
Data Entry Operator 01
Accounts Assistant 01
Expert in Financial Literacy 01
Total Post 04 Vacancies

Bihar ICDS Vacancy 2024 Required Educational Qualification

Post Name Required Educational Qualification
MTS ● किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
Data Entry Operator ● कम्प्यूटर / आई०टी० में स्नातक पास होना चाहिए।

● अनुभव: डाटा प्रबंधन, प्रकृया दस्तावेजीकरण और वेव आधारित रिपोंटिंग प्रारूप आदि में सरकारी / गैर-सरकारी / आई०टी० आधारित संगठनों के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Accounts Assistant ● वाणिज्य में बी.कॉम मे स्नातक होना चाहिए।

● अनुभव:- संबंधित क्षेत्र में सरकारी / गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Expert in Financial Literacy ● अर्थशास्त्र / वाणिज्य में स्नाकोत्तर / Post Graudation होना चाहिए।

● अनुभव – विर्तीय साक्षरता / विर्तीय समावेशन केन्द्रित विषयों में सरकारी / गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Bihar ICDS Vacancy 2024 Required Documents

  • आवेदक युवा का आधार कार्ड,
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र,
  • अनुभव प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

How To Apply Online In Bihar ICDS Vacancy 2024?

यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है और इसलिए How To Apply Online In Bihar ICDS Recruitment 2024? को जानना चाहते है, तो आओ सभी हमारे द्वारा सूचीबद्ध तारिके को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है जो कि, इस तरह से हैं –

  • बता दें कि, Bihar ICDS Bharti 2024 करने हेतु पहले आपकोे इसके Official Advertisement Cum Application Form को डाउनलोड करना पड़ेगा. जिसका लिंक लेख के अंत मे साझा किया गया है.
  • आप सभी को भर्ती विज्ञापन पर जाना है, जहां पर आपको Application Form मिलेगा.
  • जिसके बाद आप सभी को Application Form को आपको प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है,
  • प्रिंट करने के पश्चात आप सभी को ध्यानकत्रित कर इस Application Form को भरना है,
  • फिर मांगे जाने वाले तमाम डॉक्यूमेंट को स्व – सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना है,
  • इसके पश्चात सभी दस्तावेजो समेत आवेदन फॉर्म को Scan करके PDF File में तैयार कर लेना है.
  • अंतिम में आप सभी अपने-अपने इस फाईल को विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर नीचे दिए गए Email ID पर भेज दें।

[email protected]

ऊपर बताये गये स्टेप को फ़ॉलो कर आप सभी बड़ी ही आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन आववदं कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े : Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 : बिहार बिजली विभाग में निकली मैनेजर की बंपर बहाली, इस तारीख तक करें आवेदन

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Bihar ICDS Recruitment 2024 के बारे में बताई गई है साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है, ताकि आप इस भर्ती मे बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Bihar ICDS Recruitment 2024 ” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.





















Source link