बिहार में चौकीदार सहित इन पदों पर इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, जाने इंटरव्यू तिथि व आवेदन प्रक्रिया : Naukri


Bihar ECHS Recruitment 2024 : भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना , दानापुर पटना (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme – ECHS) ने परा-मेडिकल और नॉन मेडिकल विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ECHS के द्वारा कुल 04 पद के लिए ये भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 05 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar ECHS Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Ex-Servicemen Contributory Health Scheme – ECHS , Patna
Article Name Bihar ECHS Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Various Posts
Total Vacancy 04 Vacancies
Mode of Application Offline
Apply Start Date 05/01/2024
Apply Last Date 15/1/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Walk In Interview
Interview Date , Time & Venue 16-01-2024 (सुबह 10:00 बजे) स्थान: Station Sainik Institute, c/० HQ J&B Sub Area, Danapur Cantt, Patna (Bihar)- 801503
Official Website www.echs.gov.in

यह भी पढ़ें : DSSSB MTS Recruitment 2024 : 10वीं पास युवाओं हेतु DSSSB बोर्ड की नई MTS भर्ती जारी, जाने पूरी डिटेल्स

Category Wise Details for Bihar ECHS Bharti 2024

Post Name Vacancy
Officer-in- Charge 02
Physiotherapist 01
Chowkidar 01
Total Vacancies 04 Vacancies

Required Qualification for Bihar ECHS Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
Officer-in- Charge ● स्नातक और केवल भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त सेवा अधिकारियों के लिए 100% आरक्षण और सीडीए के माध्यम से रक्षा अनुमान से पेंशन प्राप्त करना चाहिए।

● एएमसी से नहीं होना चाहिए।

Physiotherapist ● डिप्लोमा/कक्षा 1 फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (सशस्त्र बल)।
● ईएसएम के लिए 70% आरक्षण और सिविलियन के लिए 30% आरक्षण।
● न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव।
Chowkidar सशस्त्र बल कर्मियों के लिए कक्षा 8वीं या जीडी ट्रेड।

Required Documents for Bihar ECHS Bharti 2024

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • 10वीं का सर्टिफिकेट,
  • 12वीं का सर्टिफिकेट,
  • स्नातक स्तर का प्रमाणपत्र,
  • डिप्लोमा की डिग्री,
  • एमबीबीएस/बीडीएस उत्तीर्ण करने के लिए प्रयास प्रमाणपत्र/वर्षवार मार्कशीट,
  • वैध मेडिकल/डेंटल काउंसिल पंजीकरण प्रमाणपत्र,
  • LMV/HyVehs के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (केवल ड्राइवरों के लिए),
  • पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, ईएसएम आई/कार्ड, (केवल ईएसएम के लिए),
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट,
  • अनुभव प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो),
  • वर्तमान नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो),
  • ध्यान दें: (सभी दस्तावेज विधिवत स्वप्रमाणित संलग्न करने होंगे),

यह भी पढ़ें : DSSSB TGT Recruitment 2024 : DSSSB बोर्ड में टीजीटी के 5118 पदों पर नई भर्ती जारी, ऐसे करें आवेदन

How To Offline Apply For Bihar ECHS Vacancy 2024?

  • सबसे पहले भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), पटना बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
  • वेबसाइट के होम पेज में जाकर “Employment Opportunities” के सेक्शन में जाकर “Advertisement” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “PATNA Employment of Contractual Staff for ECHS Polyclinic.” टैब पर क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालकर उसे भरकर, और मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके नीचे दिए गये पते पर भेज दें,





















Source link