BRABU Pending Result Correction New Format 2024 : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने पेंडिंग रिजल्ट को ठीक करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया है। BRA Bihar University – BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि इस फॉमेट को सभी कॉलेजों को जल्द भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया की इस पेंडिंग रिजल्ट फॉमेट में कॉलेजों को कॉलेज का नाम, छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जिस विषय में पेंडिंग है उसका नाम, पेपर जिसके अंक नहीं चढ़े हैं, सत्र , कॉपी नंबर और Result Pending Resion लिखना होगा।
यह भी पढ़ें : BRABU PG Admission Last Date 2023 : पीजी सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए आवेदन की आखरी तारीख आगे बढ़ी
तेजी से हो रहा पेंडिंग रिजल्ट सुधार
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट की जानकारी के लिए अलग से एक Email ID बनाई गई है। इसी ईमेल आईडी पर कॉलेजों को सभी जानकारी देनी है।
उन्होंने बताया कि पेंडिंग का सुधार (Pending Result Correction) तेजी से किया जा रहा है। कॉलेजों को भी सभी छात्रों से आवेदन लेकर उसे बिहार यूनिवर्सिटी भेजने को कहा गया है।