2 दिन बारिश का अलर्ट, बिहार में क्यों पर रही इतनी ठंड…. : Weather


Bihar Weather News : अभी बिहार में शीतलहर का प्रकोप देख जा रहा है. इस बार मैदानी इलाकों में भी हिमालयी पहाड़ों जैसी सर्दी पड़ रही है. बर्फीली हवाओं के कारण पटना समेत अन्य शहरों का तापमान तेजी से नीचे गिर गया है. इस प्रचंड ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां की घोषणा कर दी गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते शीतलहर का कहर जारी रहेगा. माना जा रहा है कि 21 जनवरी तक बिहार में शीत दिवस यानी कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से मंगलवार को जारी हुए पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में अगले पांच दिनों तक भीषण ठंड की स्थिति बनी रहेगी. जहां मंगलवार को पूरे बिहार में भीषण शीतलहर थी, वहीं बुधवार को उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण कोल्ड डे और दक्षिण बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट है. इसके बाद 19 से 21 जनवरी तक तीन दिन तक पूरे राज्य में शीत दिवस का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Bihar Weather News : दो दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मोतिहारी, आरा, मधुबनी, पूर्णिया, गया, बेगूसराय समेत बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के घना कोहरा छाया रहेगा. इससे सड़क, रेल और हवाई मार्ग पर यातायात काफी प्रभावित होंगी.वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में दो दिन बूंदाबांदी की भी चेतावनी जारी की है. बुधवार को पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया और भागलपुर जिले में एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है. गुरुवार को सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में मौसम बिगड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Bihar School Holidays Extended

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड से परेशान

राजधानी दिल्ला समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से परेशान है. उत्तर भारत में अभी कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तर भारत में इस समय जेट स्ट्रीम विंड्स चल रही हैं. दरअसल, जेट स्ट्रीम विंड्स काफी ज्यादा ठंडी हवाओं का तूफान होता है. इस कारण पूरे उत्तर भारत में इन दिनों ठिठुरन ज्यादा है.

उत्‍तर भारत में क्‍यों पड़ रही है कड़ाके की ठंड

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि,उत्तर भारत के ज्‍यादातर मैदानी इलाकों में पहाड़ों से भी ज्‍यादा ठंड पड़ रही है इसके कई कारण हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्‍तर भारत में सूरज के दक्षिणायन होने के कारण काफी ठंड पड़ती है. सूज के दक्षिणायन होने के कारण किरणों की तेजी और तपिश धरती पर कम हो जाती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने के बाद पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों से आगे निकल जाता है.

इससे पहाड़ों से ठंडी हवाएं चलती हैं, जिस कारण मैदानी इलाकों में पहुंचकर ठंड बढ़ा देती हैं। इस बार स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं होने के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी काफी कम हुई है. इस बार पड़ रही कड़ाके की ठंड का कारण बर्फबारी नहीं है. इस बार पश्चिमी एशिया और यूरोपीय देशों में नवंबर-दिसंबर 2023 में हुई अधिक बारिश व बर्फबारी के कारण ठंड ज्‍यादा पड़ रही है। पाकिस्‍तान और उत्तरी अफगानिस्तान से होते हुए ठंड का असर उत्तर भारत तक पहुंचा है.

यह भी पढ़े : New Train for Bihar



Source link