एयर फोर्स स्कूल में नर्सरी टीचर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती , ऐसे करें आवेदन : Naukri


Air Force School Recruitment 2024 Apply for Various Posts : Air Force School Jodhpur ने अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एयरफोर्स स्कूल , जोधपुर के द्वारा Apprentice के कुल 16 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 14 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Air Force School Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Air Force School Jodhpur
Article Name Air Force School Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Academic and Non-academic Posts
Total Vacancy 16 Vacancies
Required Age Limit? (As on 01.07.2024) 21-50 Years
Mode of Application Offline
Apply Start Date 14/01/2024
Apply Last Date 31/01/2024
Selection Process Written Test, Skill Test, Interview, Document Verification and Medical
Official Website airforceschooljodhpur.com

यह भी पढ़ें : IOCL Recruitment 2024 Apply Online : IOCL में 473 पदों पर नई भर्ती जारी, इस डायरेक्ट लिंक करें अप्लाई

Post Wise Details for Air Force School Bharti 2024

Post Vacancy
PGT (Physics) 01
PGT (Mathematics) 01
PGT (Geography) 01
PGT (History) 01
PGT (CS /IP) 01
Yoga Instructor 01
TGT (Special Educator) 01
English Communication Skill 01
PRT 04
NTT 01
Accounts Assistant 01
Lab Attendant 02
Total Vacancies 16 Vacancies

Required Qualification for Air Force School Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
Various Posts ● एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 में लैब अटेंडेंट पद हेतु अभ्यर्थी विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
● योगा इंस्ट्रक्टर और इंग्लिश कम्युनिकेशन इंस्ट्रक्टर पद के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।
● अकाउंट असिस्टेंट पद हेतु अभ्यर्थी बीकॉम, कंप्यूटर नॉलेज और 40 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग होनी चाहिए।
● एनटीटी के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास और प्राइमरी टीचर डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए।
● पीआरटी के लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएट और B.Ed होना चाहिए।
● टीजीटी के लिए अभ्यर्थी संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।
● पीजीटी के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।
● अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Required Documents for Air Force School Bharti 2024

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : RRB ALP Vacancy 2024 : भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

How To Online Apply For Air Force School Vacancy 2024?

  • सबसे पहले Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
  • अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से अथवा ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
  • पता: Principal, Air Force School, Old Pali Road, Ratanada, Jodhpur – 342011 [Raj]
  • Email: [email protected]



Source link