Ram Mandir Murti: आज सालो से चल रहे रामलाल की घर वापसी का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि अयोध्या के राजा भगवान राम, अयोध्या राम मंदिर मे विराज हो चुके है जिनकी अनुपम औऱ मंत्रमुग्ध कर देने वाली मूर्ति की चारो ओर चर्चा हो रही है और हम, आप सभी को अपने इस लेख मे पूरे विस्तार से Ram Mandir Murti के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को अपने इस लेख में ना केवल Ram Mandir Murti के बारे मे बतायेगे साथ ही राम मंदिर से जुड़े 10 अद्भुत रहस्यो के बारे मे भी बतायेगे जिसके लिए आपको हमारे साथ बने रहना है ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.
Ram Mandir Murti?
हम, अपने इस लेख में आप सभी राम भक्तों को Ram Mandir Murti को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार हैं –
यह भी पढ़ें: रामलला की मूर्ति काली क्यों? जानें इसके पीछे की असली वजह
Ram Mandir Murti – संक्षिप्त परिचय
- अयोध्याम राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भगवान राम की मूर्ति की चारो ओर चर्चा हो रही है क्योंकि रामलला की मूर्ति कई मायनो मे बेहद खास औऱ अद्भुत माना जा रहा है और हम, आप सभी को पूरे विस्तार से Ram Mandir Murti के बारे मे जानकारी देंगे.
अयोध्या राम मंदिर में विराजे रामलला
- जानकारी के अनुसार, भगवान राम अयोध्या राम मंदिर मे पूरे वैभव के साथ विराज चुके है क्योंकि कुछ समय पहले ही अयोध्या राम मंदिर मे ” प्राण प्रतिष्ठा समारोह ” का आयोजन सम्पन्न हुआ है जिसके बाद बड़े पैमाने पर रामलला की मूर्ति की चर्चायें शुरु हो चुकी है औऱ बताया जा रहा है कि, अयोध्या के रामलला की मूर्ति बेहद खास और रहस्यमंय है जिससे हम, पर्दा उठाने का प्रयास करेगें.
Ram Mandir Murti – रामलला की मूर्ति से जुड़ी 10 बड़े रहस्य
हम, आप सभी भक्तों को पूरे विस्तार के साथ Ram Mandir Murti से जुड़ी 10 बड़े रहस्यो के बारे मे जानकारी देंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- रामलला की मूर्ति मे मस्तक के पास ही स्रूर्य, स्वास्तिक, गदा और चक्र को तराशा गया है,
- रामलला की मूर्ति मे भगवान विष्षु के 10 अवतार – मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि को तराश कर चिन्हित किया गया है,
- अयोध्या के रामलला की मूर्ति का निर्माण ” श्यामल रंग के श्याम शीला पत्थर ” से हुआ़ है और सिर्फ एक ही पत्थर से पूरी मूर्ति का निर्माण किया गया है जिसका अर्थ है कि, मूर्ति मे अन्य किसी पत्थर का निर्माण नहीं किया गया है,
- भगवान राम की इस मूर्ति को ” जलरोधी / Water Proof ” बनाया गया है जिसका अर्थ है कि, इस मूर्ति को जल से कोई नुकसान नहीं होगा,
- भगवान राम की मूर्ति में रोली और चन्दन लगाने से भी मूर्ति की चमक रत्ति भर भी प्रभावित नहीं होगी,
- साथ ही आप सभी को बता दे कि, मूर्ति के निचले सतह पर एक ओर हनुमान जी तो दूसरी ओर गरुड़ देव के दर्शन करवाये गये है,
- जानकारी के अनुसार श्यामल पत्थर से बनी रामलला की मूर्ति को कई सालो तक क्षति – रहित बताया जा रहा है क्योंकि इस प्रकार के पत्थर लम्बे समय तक अच्छी अवस्था मे रहते है,
- कर्नाटक के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री. अरुण योगीराज द्धारा अयोध्या के रामलला की मूर्ति का निर्माण किया गया है,
- रामलला की मूर्ति की कुल लम्बाई 51 इंच है, मूर्ति कुल 3 फीट चौड़ी है औऱ मूर्ति का वजन कुल 200 किलोग्राम है और
- कहा जा रहा है कि, रामलला की मूर्ति मे 5 वर्षीय बच्चे की अनुपम झलक दिख रही है जिसमे बाये हाथ मे धनुष – बाण औऱ दाये हाथ को आर्शीवाद की मुद्रा मे दर्शाया गया है आदि.
अन्त, इस तरह हमने आप सभी भक्ति को विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे मे जानकारी दी ताकि आप इस रिपोर्ट का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें.