Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 : बिहार में स्नातक पास करने वाली छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नीतीश सरकार जल्द ही स्नातक पास करने वाली छात्राओं को प्रोस्ताहन राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजने वाली है. राज्य के अलग-अलग यूनिवर्सिटी से स्नातक पास 30 हजार छात्राओं को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये
शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग के आग्रह पर 150 करोड़ की राशि मिली है. अब इस राशि की निकासी करने और फिर छात्राओं के बैंक अकाउंट में भुगतान करने की कार्रवाई चल रही है. आपको बता दें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इन छात्राओं को 50-50 हजार दिये जाएंगे.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि जिन छात्राओं को पहले ऑनलाइन आवेदन आया है, जांच के बाद उसे स्वीकृत किया है, उन्हें पहले राशि जारी होगी. हालांकि योजना के तहत अलग – अलग यूनिवर्सिटी से 30 हजार से काफी अधिक आवेदन स्वीकृत हुए हैं. फिलहाल 150 करोड़ की राशि से 30 हजार छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. बची हुए छात्राओं को आगे के चरण में राशि का भुगतान होगा.