शिक्षक सक्षमता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी : Bihar


Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024: आज का हमारा यह लेख आप सभी नियोजित शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि हाल ही में बिहार सरकार ने, Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 के बारे में बतायेंगे. जिसे विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी बता दें कि, Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 हेतु बिहार बोर्ड द्वारा 01 फरवरी,2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को प्रांरभ किया जायेगा. जिसमें आप सभी नियोजित शिक्षक 15 फरवरी, 2024 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,. और लेख के अंतिम चरण में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसमें अप्लाई कर सकें.

Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 – Overview

Artical Name Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024
Artical Ttpe Latest Job
Board Name Bihar Board
Who Can Apply Only Bihar Niyojit Shikshak Can Apply
Application Mode Online
Online Application Starts 1 February 2024
Online Application Last Date 15/ February/ 2024
Full Details Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़े: बिहार की बेटी सादिया परवीन ने किया कमाल, बनीं सिवान जिले की पहली मुस्लिम पायलट

Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024?

अगर आप भी लम्बे वक्त से ” सक्षमता परीक्षा ” के नोटिफिकेशन के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो हम आप सभी को बता दें कि, आपका इतंजार को खत्म करते हुए बिहार सरकार ने, Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसकी पूरी विस्तृतजानकारी हम आप सभी को अपने इस लेख में देंगे. जिससे जानने के लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

Important Dates – Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha Date?

Events Dates
विज्ञापन प्रकाशन 26 जनवरी, 2024
आवेदन करने की तिथि 01 फरवरी, 2024
आवेदन करना की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2024
एडमिड कार्ड जारी 05 फरवरी, 2024 से लेकर 16 फरवरी, 2024 तक
एडमिड कार्ड डाऊनलोड 16 फरवरी, 2024
डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना ) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्पाति कर भौतिक हस्ताक्षर के उपरान्त उपलोड करना का तिथि 06 फरवरी, 2024 से लेकर 16 फरवरी, 2024 तक
परीक्षा तिथि

Key Details of Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024?

भूमिका बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम – 04 के परिप्रेक्ष्य मे स्थानीय निकाय शिक्षको के सक्षमता परीक्षा के लिए
परीक्षा का ढांचा सभी प्रश्न बहु विकल्पी / MCQ होंगे,
परीक्षा की संरचना
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और
नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
परीक्षा का सब्जेक्ट माध्यमिक कक्षाओ के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के मुताबिक, पढ़ायें जाने वाले सभी सब्जेक्ट.
पाठ्यक्रम बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित TRE 1 / TRE 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम.
परीक्षा पैर्टन सक्षमता परीक्षा मे कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
अर्हता / योग्यता स्थानीय निकायो द्वारा राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे नियुक्त एंव कार्यरत शिक्षक एंव पुस्तकालयध्यक्ष इत्यादि.
परीक्षा शुल्क सभी कैटगरी के उम्मीदवारों को ₹ 1,100 रुपयों का परीक्षा शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा.
परीक्षा अवधि सक्षमता परीक्षा CBT ( Computer Based Test) रहेगी 2 घंटे 30 मिनट तक.

Category Wise Required Minimum Qualifying Marks For Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024?

Category न्यूनतम उत्तीर्णता अंक
General Category 40%
Backward Class 36.5%
Backward Class Annexure – 1 34%
ST/ SC Category 32%
दिव्यांग उमीदवारों के लिए 32%
महिला उमीदवारों के लिए 32%

Required Documents For Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024?

हम आप सभी को बता दें कि, इस सक्षमता परीक्षा हेतु आवेदन करते समय आप सभी को कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • शिक्षक अभ्यर्थी का आधार कार्ड (Aadhar Card),
  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र Matrix Certificate),
  • TET / CTET / STET उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र,
  • प्रशैक्षणिक एंव शैक्षणिक प्रमाण पत्र और
  • नियोजन इकाई के माध्यम से जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र इत्यादि।
  • हमारे द्वारा बताएं गये सभी दस्तावेजों को आपको स्कैन करके अपलोड करना है ताकि आप इस परीक्षा मे बिना किसी बाधा के शामिल हों सकें.

How To Apply Online For Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024?

अगर आप एक चयनित शिक्षक और आप भी ” बिहार सक्षमता परीक्षा ” हेतु आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा नीचे बताएं गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि,इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके Official Website के होम – पेज पर जाना है.
  • यहां पर सभी को Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 ( आवेदन लिंक 26 जनवरी, 2024 से सक्रिय किया जायेगा ) का ऑप्शन नजर आयेगा जहां आपको क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इसका Appication Form खुलकर सामने आ जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है,
  • फिर मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है,
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का पेमेंट करना पड़ेगा और
  • अंतिम चरण में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर सबमिट कर देना है, जिसके पश्चात आपको आपके आवेदन की स्लीप मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

ऊपर हमारे द्वारा बताएं गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस सक्षमता परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े: मोदी ने किया बड़ा ऐलान ! मिलेगा करोड़ों लोगों को तोहफा, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का प्रारंभ

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 के बारे में बताई गई है. जो कि बिहार के बिहार के नव – नियोजित शिक्षको के लिए महत्वपूर्ण खबर है. जिसमें हम आप सभी को विस्तार से नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताई गई है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 ” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link